‘Shah Rukh Khan को अजमेर शरीफ दरगाह पर लोगों ने मारे धक्के’

Shahrukh Khan at Ajmer dargah VK News

किंग खान Shah Rukh Khan की लोकप्रियता और उनके फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। चाहे फिल्म हो, शूटिंग लोकेशन हो, या IPL मैच, उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं।

जब शाहरुख खान पहुंचे अजमेर शरीफ

शाहरुख खान के लंबे समय तक बॉडीगार्ड रहे और जाने-माने सिक्योरिटी कंसल्टेंट Yusuf Ibrahim ने एक दिलचस्प घटना साझा की। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में यूसुफ ने बताया कि कैसे एक बार SRK के अजमेर शरीफ दरगाह जाने के दौरान हालात मुश्किल हो गए थे।

यूसुफ ने बताया,“ये IPL सीजन के दौरान की बात है, जब शाहरुख खान ने Ajmer Sharif Dargah जाने की इच्छा जाहिर की। हमने जो दिन चुना, वो था शुक्रवार, और समय था 12:30 बजे, जो नमाज का वक्त था।”

उन्होंने कहा, “शुक्रवार को अजमेर शरीफ जाना मतलब पहले से ही 10-15 हजार लोगों की भीड़। जैसे ही लोगों को शाहरुख खान के आने की खबर लगी, पूरा शहर उमड़ पड़ा।”

फैंस की भीड़ और मुश्किल हालात

यूसुफ ने बताया कि शाहरुख खान के दरगाह पहुंचते ही माहौल नियंत्रण से बाहर हो गया।“लोगों ने हमें धक्का देकर दरगाह तक पहुंचा दिया और फिर वापस गाड़ी में बिठा दिया। इतनी भीड़ थी कि पुलिस को लाठीचार्ज की जरूरत पड़ सकती थी।”

हालांकि, इस दौरान शाहरुख खान पूरी तरह शांत रहे। यूसुफ ने कहा,“शाहरुख ऐसी परिस्थितियों में बहुत कूल रहते हैं। वो समझते हैं कि ये उनके फैंस की दीवानगी है, न कि किसी की गलती।”

शाहरुख की फैंस के प्रति समझ

यूसुफ ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपने फैंस और स्टाफ की बहुत कद्र करते हैं। “वो जानते हैं कि उनकी पॉपुलैरिटी के चलते फैंस का ऐसा पागलपन होना स्वाभाविक है। ऐसी परिस्थितियों में भी वो संयम बनाए रखते हैं।”

यूसुफ इब्राहिम का अनुभव

यूसुफ, जो शाहरुख खान के अलावा आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे सितारों के लिए भी सिक्योरिटी संभाल चुके हैं, का कहना है कि शाहरुख खान का ऐसा शांत स्वभाव ही उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।

Related post

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- Air Strike के बाद भारत में हाई अलर्ट जारी

Air India और Indigo समेत सभी प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक कर लें। एयरलाइंस ने ये भी कहा है कि फ्लाइट कैंसिलेशन या री-शेड्यूलिंग पर किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor में 600 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले का बदला

ऑपरेशन सिंदूर को बेहद सटीक और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। Indian Forces ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि हमला सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हो

United Nations VK News

United Nations ने भारत-पाक को दी चेतावनी, युद्ध नहीं…

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने स्पष्ट कहा कि: “अगर भारत और पाकिस्तान चाहें, तो हम हर प्रकार की कूटनीतिक पहल का समर्थन करने को तैयार हैं जो शांति और स्थिरता सुनिश्चित करे।

Pakistan Ranger VK News

Pakistan Ranger को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा, 2 जासूस अरेस्ट

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो पाकिस्तानी जवान भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। क्या वो गलती से सीमा लांघ गया, या फिर इसके पीछे कोई खास रणनीति है — इस बारे में जांच की जा रही है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *