शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर, 2023 को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर हैं आनंद पंडित। आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स कंपनी के मालिक हैं. 21 दिसंबर को आनंद पंडित ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने एक ग्रैंड पार्टी रखी जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की. nआनंद की पार्टी में क्या कहा शाहरुख ने nइस दौरान पार्टी में शामिल शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरु के बारे में बताया. शाहरुख कहते है मैं कई बार आधी रात को आनंद जी के साथ जुहू के आसपास ड्राइव पर जाता रहता हूं. ‘वही मेरे आध्यात्मिक गुरु भी हैं,’ nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)nnnnnnइसलिए जब मेरी कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करती या कोई और दिक्कत होती है, तो मैं उन्हीं से बात करता हूं. उन्हें वास्तु का बहुत अच्छा ज्ञान है. शाहरुख ने आगे कहा, ‘मैं कहता हूं, सर, मेरी पिछली वाली पिक्चर चली नहीं, कुछ कर दो और वह एक आइने को चारों ओर घुमाने का सुझाव देते हैं, लेकिन सौभाग्य से मेरी फिल्में चल रही हैं.’ n