RBI के Ex-Governor Shaktikanta Das को PM Narendra Modi ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें Principal Secretary-2 नियुक्त किया गया है। फिलहाल, P.K. Mishra 11 सितंबर 2019 से PM के Principal Secretary के तौर पर कार्यरत हैं।
Cabinet Appointments Committee ने Das की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है और DoPT (Department of Personnel & Training) ने इस संबंध में Official Order जारी किया है। आदेश के अनुसार, Das की नियुक्ति PM के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
RBI Governor के तौर पर Das की Journey
Central Bank के Chief के रूप में अपने 6 years tenure (2018-2023) में Shaktikanta Das ने कई Global Challenges को Handle किया, जिनमें COVID-19 Pandemic और Russia-Ukraine War जैसी आर्थिक अनिश्चितताएं शामिल थीं। उन्होंने भारत के G20 Sherpa के रूप में भी सेवाएं दीं और 15वें Finance Commission के सदस्य रहे।
Das को US-based Global Finance Magazine ने लगातार 2 साल Top 3 Central Bankers में शामिल किया। Global Finance Central Banker Report Card 2024 में उन्हें A+ Rating दी गई थी, जो उनकी Strong Economic Policies को दर्शाता है।
Government के Economic Vision में होगी बड़ी भूमिका
Shaktikanta Das की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब Indian Government अपने Economic Policies और Financial Administration को मजबूत करने पर Focus कर रही है। Principal Secretary-2 के रूप में Das, Major Economic & Financial Strategies पर Government को Strategic Advice देंगे, जिससे Policy Making को और मजबूती मिलेगी।
Das की ये नई भूमिका Modi 3.0 सरकार की Economic Stability और Growth Vision को Support करने में अहम साबित हो सकती है।