महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis ने NCP (SP) नेता Sharad Pawar के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शरद पवार को “चाणक्य” कहते हुए कहा कि उन्हें ये एहसास हो गया है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में MVA द्वारा प्रचारित फर्जी नैरेटिव काम नहीं करेगा।
फडणवीस ने कहा, “शरद पवार को ये समझ आ गया होगा कि ये शक्ति (RSS) सामान्य राजनीति की नहीं, बल्कि nation-building की ताकत है। इसीलिए उन्होंने RSS की प्रशंसा की होगी। उन्होंने BJP की विधानसभा चुनाव में जीत का श्रेय भी RSS को दिया।”
राजनीति में कुछ भी संभव: फडणवीस
शरद पवार और अजित पवार गुट के फिर से एक साथ आने की संभावना पर उन्होंने कहा, “2019 से लेकर अब तक की घटनाओं ने मुझे सिखाया है कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। ये मत सोचिए कि कुछ नहीं होगा। किसी भी समय, कुछ भी घट सकता है।”
उद्धव या राज? फडणवीस का जवाब
नागपुर में एक कार्यक्रम में फडणवीस से पूछा गया कि वे उद्धव ठाकरे या राज ठाकरे में से किसे चुनेंगे? इस पर उन्होंने कहा, “राजनीति में कुछ भी निश्चित नहीं है। पहले उद्धव मेरे मित्र थे, फिर राज मेरे मित्र बन गए। अब राज मेरे मित्र हैं और उद्धव शत्रु नहीं।”
शिंदे और पवार पर भरोसा
जब उनसे पूछा गया कि वे एकनाथ शिंदे और अजित पवार में किस पर भरोसा करेंगे, तो फडणवीस ने कहा, “शिंदे और मैं पुराने मित्र हैं। वहीं, अजित पवार की राजनीतिक परिपक्वता मेरी सोच से मेल खाती है। दोनों के साथ मेरा मजबूत तालमेल है।”
देवेंद्र फडणवीस के इन बयानों से ये साफ है कि महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ भी निश्चित नहीं है। राजनीति के इस बदलते खेल में हर दिन नए समीकरण बन सकते हैं।