Sikandar Review: सलमान खान की फिल्म सिकंदर कैसी है ?

Sikandar Review VK News

Sikandar Review: सलमान खान की ईद रिलीज़ ‘सिकंदर’ का फर्स्ट रिव्यू आ चुका है, और फैंस के बीच इसका मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहा है। सलमान की फिल्मों का अपना एक फैनबेस होता है, जो हर मूवी को सीटियां और तालियों से भर देता है। लेकिन सवाल ये है कि क्या ‘सिकंदर’ उन उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं?

Sikandar Movie First Half

फिल्म का पहला हाफ इतना बिखरा हुआ लगता है कि एडिटर तक शायद समझ नहीं पाए कि कौन सा सीन किससे जुड़ना चाहिए। यहां सलमान अपने सिग्नेचर डायलॉग्स बुदबुदाते नजर आते हैं और हर कुछ मिनटों में अपना पुराना स्वैग रीक्रिएट करने की कोशिश करते हैं। मगर दिक्कत ये है कि ऐसा करते हुए वो बार-बार फेल हो जाते हैं।

स्टोरीटेलिंग के लिहाज से ‘सिकंदर’ का पहला हाफ इतना कमजोर है कि दर्शकों को एंगेज करने में पूरी तरह फेल रहता है। कुछ सीन्स ऐसे हैं जहां दर्शकों को एंटरटेनमेंट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन वहां भी फिल्म डिलीवर करने में नाकाम रहती है।

Sikandar Movie Second Half

अगर फर्स्ट हाफ में कहानी बिखरी हुई थी, तो सेकंड हाफ में हालात और बिगड़ जाते हैं। यहां फिल्म और ज्यादा Predictable और Sluggish हो जाती है। जब फिल्म खत्म होती है, तो दर्शक सिर्फ सोचते रह जाते हैं कि उन्होंने आखिर देखा क्या।

स्टोरी, स्क्रीनप्ले और प्रेजेंटेशन की इतनी खराब स्थिति देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि राइटिंग डिपार्टमेंट में बहुत बड़ी चूक हुई है। सत्यराज जैसे टैलेंटेड एक्टर और ए.आर. मुरुगदास जैसे हिट डायरेक्टर भी इस फिल्म को बचाने में नाकाम रहे हैं।

Acting & Direction: सलमान का स्टारडम भी नहीं बचा सका

सलमान खान एक बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन सिर्फ स्टारडम किसी भी फिल्म को हिट नहीं बना सकता। ‘सिकंदर’ में उनकी परफॉर्मेंस में वो Energy और Freshness Missing लगती है, जो उनकी पुरानी हिट फिल्मों में दिखती थी। फिल्म का Direction भी बहुत Weak है, जिससे ये एक Engaging Experience बनने के बजाय एक बोरिंग जर्नी बन जाती है।

Final Verdict: सलमान को लेनी होगी अपने करियर की नई Direction

‘सिकंदर’ एक ऐसी फिल्म है, जिसे देखने के बाद दर्शक अफसोस करेंगे कि उन्होंने अपना समय और पैसा इसमें क्यों लगाया। सलमान को अब इस बात पर गंभीरता से सोचना चाहिए कि वो अपने करियर को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं। अगर वो नई पीढ़ी के दर्शकों को Target करना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी फिल्मों में ज्यादा दमदार कंटेंट लाना होगा।

Related post

Vat Savitri Puja VK News

Vat Savitri Puja 2025 क्या है ?, वट सावित्री व्रत विधि क्या है ?

वट सावित्री व्रत हिंदू महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। ये ज्येष्ठ मास की अमावस्या या वट पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस व्रत का मूल उद्देश्य अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करना है।

Punjab Farmers Scheme VK News

Punjab Farmers Scheme : फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 500 करोड़

पंजाब सरकार ने ₹500 करोड़ के बजट के साथ एक व्यापक योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन (Crop Residue Management – CRM) मशीनरी पर सब्सिडी प्रदान करना है।

PM Modi Speech VK News

PM Modi Speech का ये होगा विषय, Operation Sindoor पर बात?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि PM Modi Speech में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, पाकिस्तान को दी गई चेतावनी और भारत की सैन्य ताकत पर भी बात कर सकते हैं।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *