JEE-Mains में सफल नहीं हो पाने पर एक 18 साल की छात्रा ने जान दे दी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग दुख जता रहे हैं। वहीं इस बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी दुख जताया। छात्रा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की रहने वाली थी। छात्रा ने इसी साल JEE-Mains का पेपर दिया था। लेकिन सफल नहीं हो पाने पर 12 फरवरी को आत्महत्या कर ली।
छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में माता-पिता से माफी मांगी और लिखा, “सॉरी मम्मी-पापा, मुझे माफ कर दो… मैं ये नहीं कर पाई। यह हमारे रिश्ते का अंत था। आप रोना मत। आपने मुझे बहुत प्यार दिया, लेकिन मैं आपके सपने पूरे नहीं कर पाई। छोटी का ख्याल रखना, वो आपके सपने जरूर पूरे करेगी। आपकी प्यारी बेटी।”
“Expectations का बोझ न डालें” – गौतम अडानी
इस घटना पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ट्वीट कर कहा,“एक होनहार बेटी का इस तरह चले जाना बेहद दुखद है। जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है – ये बात अभिभावकों को खुद भी समझनी होगी और बच्चों को भी समझानी होगी।”
उन्होंने आगे लिखा,“मैं पढ़ाई में बहुत एवरेज था, कई बार फेल हुआ, लेकिन लाइफ ने हमेशा नया रास्ता दिखाया। मेरी विनती है – असफलता को आखिरी मंजिल न समझें, क्योंकि ज़िंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है…!”
अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का यूं चले जाना हृदयविदारक है।
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 13, 2025
जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है- यह बात अभिभावकों को खुद भी समझनी होगी और बच्चों को भी समझानी होगी।
मैं पढ़ाई में बहुत सामान्य था। पढ़ाई एवं जीवन में कई बार असफल भी हुआ, लेकिन हर बार जिंदगी ने नया… https://t.co/3s1WnINLcb
Mental Health Awareness और Support System की जरूरत
JEE, NEET जैसी Competitive Exams के कारण छात्रों पर Extreme Pressure रहता है। इस घटना ने फिर से ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि Mental Health पर ध्यान देना कितना जरूरी है।
- Parents और Teachers को बच्चों पर Expectations का Pressure नहीं डालना चाहिए।
- Failure is not the end – असफलता को एक नई शुरुआत की तरह देखना चाहिए।
- Counseling और Mental Health Support को एजुकेशन सिस्टम का हिस्सा बनाना जरूरी है।
ये दुखद घटना एक Wake-up Call है कि Exams से ज्यादा जरूरी Life होती है। Success और Failure सिर्फ एक Phase है, लेकिन Zindagi हमेशा आगे बढ़ने का मौका देती है। अगर आप भी असफलता या किसी अन्य कारण से परेशान हैं तो तुरंत किरण संस्था के मेंटल हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 पर कॉल करें।