JEE-Mains में फेल छात्रा ने की आत्महत्या, गौतम अडानी ने बताया दुखद

Gautam Adani VK News

JEE-Mains में सफल नहीं हो पाने पर एक 18 साल की छात्रा ने जान दे दी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग दुख जता रहे हैं। वहीं इस बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी दुख जताया। छात्रा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की रहने वाली थी। छात्रा ने इसी साल JEE-Mains का पेपर दिया था। लेकिन सफल नहीं हो पाने पर 12 फरवरी को आत्महत्या कर ली।

छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में माता-पिता से माफी मांगी और लिखा, “सॉरी मम्मी-पापा, मुझे माफ कर दो… मैं ये नहीं कर पाई। यह हमारे रिश्ते का अंत था। आप रोना मत। आपने मुझे बहुत प्यार दिया, लेकिन मैं आपके सपने पूरे नहीं कर पाई। छोटी का ख्याल रखना, वो आपके सपने जरूर पूरे करेगी। आपकी प्यारी बेटी।”

“Expectations का बोझ न डालें” – गौतम अडानी

इस घटना पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ट्वीट कर कहा,“एक होनहार बेटी का इस तरह चले जाना बेहद दुखद है। जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है – ये बात अभिभावकों को खुद भी समझनी होगी और बच्चों को भी समझानी होगी।”

उन्होंने आगे लिखा,“मैं पढ़ाई में बहुत एवरेज था, कई बार फेल हुआ, लेकिन लाइफ ने हमेशा नया रास्ता दिखाया। मेरी विनती है – असफलता को आखिरी मंजिल न समझें, क्योंकि ज़िंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है…!”

Mental Health Awareness और Support System की जरूरत

JEE, NEET जैसी Competitive Exams के कारण छात्रों पर Extreme Pressure रहता है। इस घटना ने फिर से ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि Mental Health पर ध्यान देना कितना जरूरी है।

  • Parents और Teachers को बच्चों पर Expectations का Pressure नहीं डालना चाहिए।
  • Failure is not the end – असफलता को एक नई शुरुआत की तरह देखना चाहिए।
  • Counseling और Mental Health Support को एजुकेशन सिस्टम का हिस्सा बनाना जरूरी है।

ये दुखद घटना एक Wake-up Call है कि Exams से ज्यादा जरूरी Life होती है। Success और Failure सिर्फ एक Phase है, लेकिन Zindagi हमेशा आगे बढ़ने का मौका देती है। अगर आप भी असफलता या किसी अन्य कारण से परेशान हैं तो तुरंत किरण संस्था के मेंटल हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 पर कॉल करें।

Related post

United Nations VK News

United Nations ने भारत-पाक को दी चेतावनी, युद्ध नहीं…

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने स्पष्ट कहा कि: “अगर भारत और पाकिस्तान चाहें, तो हम हर प्रकार की कूटनीतिक पहल का समर्थन करने को तैयार हैं जो शांति और स्थिरता सुनिश्चित करे।

Pakistan Ranger VK News

Pakistan Ranger को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा, 2 जासूस अरेस्ट

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो पाकिस्तानी जवान भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। क्या वो गलती से सीमा लांघ गया, या फिर इसके पीछे कोई खास रणनीति है — इस बारे में जांच की जा रही है।

Badrinath VK News

Badrinath धाम के कपाट खुले, जयकारों से गूंज उठा तीर्थस्थल

बदरीनाथ मंदिर हिंदू धर्म के चार धामों में से एक प्रमुख धाम है और इसे भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) को समर्पित माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ये मंदिर आदि शंकराचार्य (Adi Shankara) द्वारा 8वीं सदी में पुनर्स्थापित किया गया था

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- पाकिस्तान के लिए भारत ने Airspace बंद किया

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक कई सख्त कदम उठाए हैं।

Muslim Bride Kidnap VK News

Muslim Bride का दुल्हे के सामने अपहरण, हिंदू प्रेमी पर आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के अनुसार, दुल्हन को अगवा करने वाले एक युवक ने खुद को उसका प्रेमी बताया। उसने दावा किया कि नगमा उससे प्यार करती है और वो उसकी प्रेमिका है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *