Space में फंसे Sunita Williams को हुए 8 महीने, एक हफ्ते का था मिशन
विज्ञान

Space में फंसे Sunita Williams को हुए 8 महीने, एक हफ्ते का था मिशन

Sunita Williams Stuck in Space: लगभग 8 months बाद सुनीता विलियम्स Earth पर वापस लौट सकती हैं। NASA Astronaut सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर पिछले 8 months से International Space Station (ISS) में फंसे हुए हैं।

Sunita Williams का ये Mission जल्द ही खत्म होने वाला है। इस Mission के तहत दोनों Astronauts Space में भेजे गए थे, और अब उनकी Return की योजना तैयार की जा रही है। सुनीता विलियम्स के स्पेस में फंसने से उनके फैंस बहुत चिंतित हैं। फैंस लगातार सुनीता विलियम्स को वापस लाने की मांग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर कर रहे हैं।

Sunita Williams पर मिशन

बुच विल्मोर ने एक Exclusive Interview में अपनी Return को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 12 March को Crew-10 Mission Earth से Launch किया जाएगा, जो International Space Station तक पहुंचेगा।

ये Mission अगले 6 months के लिए होगा। जब नया Space Station Commander ISS पहुंचेगा, तब Handover की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अपना Charge नए Commander को सौंप देंगे।

Sunita Williams की वापसी

फिलहाल, सुनीता विलियम्स ISS की Commander के रूप में अपनी Responsibility निभा रही हैं। Handover प्रक्रिया लगभग एक हफ्ते तक चलेगी। इसके बाद सुनीता और बुच Dragon Spacecraft में बैठकर Earth पर Return करेंगे। ये वही Spacecraft होगा जिससे Crew-10 Space में पहुंचेगा।

Interview में बुच विल्मोर ने कहा, “योजना के अनुसार 12 March को Crew-10 Launch होगा और हम 19 March को वापस आएंगे।” सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल June में ISS गए थे। उन्हें Boeing का Starliner Capsule Space में लेकर गया था।

Sunita Williams कब से फंसी हैं

बताते चले कि सुनीता विलियम्स 5 June 2023 को International Space Station गई थीं। उनकी Return एक हफ्ते बाद होनी थी, लेकिन Boeing Starliner Capsule में Technical Glitch के कारण उनकी Return में Delay हो गई। ये Mission NASA और Boeing के Joint Crew Flight Test का हिस्सा था।

NASA की कवायद

Reports के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान Elon Musk को दोनों Astronauts को Safe Earth पर लाने की Responsibility सौंपी थी। उन्होंने Musk से कहा था कि इस Mission को Priority दी जाए और जल्द से जल्द दोनों Astronauts को वापस लाया जाए। ट्रंप के इस बयान के बाद NASA ने इस अभियान की प्रक्रिया तेज कर दी।

अब, सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और 19 March को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की Successful Return की उम्मीद की जा रही है। यह Mission न केवल NASA बल्कि Boeing के लिए भी एक बड़ी Challenge और Learning Experience साबित हुआ है।

Mohit Singh Chaudhary is a seasoned journalist with over 10 years of experience in the media industry. Throughout his career, he has worked with several reputed news organizations, including India News, Zee News, ANB National, Khabar Fast, Citizen Voice,…

Related Posts

1 of 2