Delhi Election 2025:दिल्ली दंगे के आरोपी और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन ने अपने विरोधियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके चुनाव प्रचार को रोकने की साजिश रची जा रही है।
ताहिर हुसैन ने कहा,“मुस्तफाबाद में एक बड़ी और लंबी साजिश देखने को मिल रही है। हमारी मुख्य विरोधी BJP चाहती है कि हम चुनाव प्रचार न कर पाएं। लेकिन AAP तो BJP से भी ज्यादा कोशिश कर रही है कि हमारा प्रचार बंद हो जाए। कांग्रेस तो कहीं इस दौड़ में है ही नहीं।”
#WATCH दिल्ली: मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन ने कहा, "… एक बड़ी लंबी साजिश मुस्तफाबाद में देखने को मिल रही है। हमारी मुख्य विरोधी भाजपा चाहती है कि हम चुनाव प्रचार न कर पाएं। AAP उनसे भी ज़्यादा कोशिश कर रही है कि हमारा चुनाव प्रचार न हो।… pic.twitter.com/7BE9l1PkYh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2025
“तीनों पार्टियां मेरे खिलाफ” – ताहिर हुसैन
AIMIM उम्मीदवार का दावा है कि BJP, AAP और कांग्रेस सभी उनके खिलाफ एकजुट हो गए हैं।
उन्होंने कहा, “तीनों पार्टियां मुझे गालियां देती हैं, अब जनता को तय करना है कि मैं कौन हूं और क्या हूं।”
चुनाव प्रचार में दिक्कतें?
ताहिर हुसैन के इस बयान के बाद मुस्तफाबाद का चुनावी माहौल और गर्मा गया है। AIMIM समर्थक इसे राजनीतिक षड्यंत्र बता रहे हैं, जबकि विरोधी दल उनके आरोपों को खारिज कर रहे हैं।
अब देखना होगा कि क्या ताहिर हुसैन इस चुनावी जंग में अपने विरोधियों को टक्कर दे पाएंगे, या फिर उनकी ये शिकायतें चुनावी गणित में कोई बदलाव नहीं ला पाएंगी?