बड़ी ख़बरें

Tejashwi Yadav को बताया 'सीजनल सनातनी' वीडियो पोस्ट हुआ बवाल, भड़की BJP

लोकसभा चुनाव की तैयारियां  पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे.    nवहीं इसी चुनावी सरगर्मी के बीच बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने लंच को लेकर चर्चा में आ गए हैं, जिससे वे अब मुसीबत में फंसते नजर आ रहे है. तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिस वजह से BJP ने उन पर निशाना साधा और बिहार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी को खूब खरी-खोटी सुनाई है.    nnमीडिया के साथी कभी भी हमसे बेरोजगारी, महंगाई, गरीब, किसान, बिहार में विकास, निवेश, पलायन, औद्योगीकरण तथा बेहतर शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल नहीं पूछते। मोदी, धर्म और विपक्ष के अलावा कोई प्रश्न ही नहीं रहता।सत्ता पक्ष से लोकहित में कुछ पूछना नहीं तथा विपक्ष से बीजेपी को… pic.twitter.com/H1Z6bUBo77n— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 9, 2024nnnnसनातनी संस्कार सीख नहीं पाए  nBJP नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा कि ये लोग सनातनी बनने की कोशिश करते हैं मगर वास्तव में ये सनातनी संस्कार नहीं सीख पाए हैं. ये कभी सावन में मटन खाते हैं तो नवरात्रि में मछली खा रहे हैं. ये लोग वोट पाने के लिए कितना गिर गए हैं कि धर्म और संस्कार को भी नीचा दिखाने से भी नहीं हिचकिचाते हैं. ऐसे लोग ही धर्म का अपमान करते हैं.   nnचुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08/04/2024 #TejashwiYadav #bihari #politics #Bihar #biharifood #बिहार #india pic.twitter.com/JIfgbXfQpPn— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 9, 2024nnnnसनातन धर्म का किया अपमान nकेंद्रीय जल संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने भी तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी सीजनल सनातनी हैं. जब बिहार में उनकी सरकार थी तो उनके पिता लालू यादव ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को अवैध तरीके से बिहार में बसाया था. ये लोग सनातनी पुजारी नहीं बल्कि वोट के सौदागर हैं, जो सनातन धर्म का लिबाज ओढ़कर तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं.   nक्या है वायरल वीडियो? nबता दें कि लालू यादव के बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने बीते दिन अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हेलीकॉप्टर में खाना खा रहे थे. वीडियो के कैप्शन में तेजस्वी ने लिखा, चुनावी भागदौड़ एंव व्यस्तता के बीच हेलीकॉप्टर में भोजन! इस वीडियो में तेजस्वी यादव मछली और रोटी खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में तेजस्वी ने बताया कि बाहर गर्मी काफी ज्यादा है और लू चल रही है, इसलिए उन्होंने साथ में मट्ठा, बेल का जूस, सतुआ और तरबूज का जूस ले रखा है. 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *