Tirupati Temple Remove non Hindu: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने Hindu traditions के नियमों का उल्लंघन करने पर 18 कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। TTD Board के चेयरमैन बी.आर. नायडू के नेतृत्व में ये एक्शन लिया गया कि केवल हिंदू कर्मचारी ही TTD में काम कर सकते हैं।
Non-Hindu Practices के चलते कार्रवाई
इन 18 कर्मचारियों को Non-Hindu traditions का पालन करते हुए पाया गया, जिसके चलते disciplinary action लिया गया। TTD Board के फैसले के अनुसार,
✔️ इन कर्मचारियों को TTD Temples और अन्य Departments से हटा दिया जाएगा।
✔️ हिंदू religious events में भाग लेने पर भी प्रतिबंध लगाया गया।
✔️ सरकारी विभागों में Transfer या Voluntary Retirement Scheme (VRS) लेने के दो विकल्प दिए गए।
आदेशों का पालन न करने पर आगे की सख्त कार्रवाई होगी।
“Bhakton ki Bhavnaon ko chot pahunchana मंजूर नहीं”
TTD Board ने temple sanctity और श्रद्धालुओं की भावनाओं की रक्षा के लिए 1989 Endowments Act का पालन करने पर ज़ोर दिया। नायडू ने कहा, “हम ये सुनिश्चित करेंगे कि Tirumala, Hindu faith और purity का प्रतीक बना रहे।”
TTD Board ने devotees की sentiments को प्रभावित करने वाले violations पर गहरी चिंता जताई है और strict measures लेने का संकेत दिया है।



