पाकिस्तान में एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक, वजह जानकर सरकार हुई हैरान!

Pakistan Train Hijack VK News
Pakistan Train Hijack VK News

Train Hijack in Pakistan: पाकिस्तान से हैरान करने वाली ख़बर आई है। जिसे जो भी सुन रहा है हैरान हो गया है। यहां बलूच विद्रोहियों ने एक एक्सप्रेस ट्रेन को कब्जे में ले लिया है। ख़बरों के मुताबिक, इस ट्रेन में पाकिस्तानी आर्मी के 100 जवान और ISI के कई अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा सैकड़ों आम मुसाफिर भी इसमें सफर कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि क्वेटा से कई आर्मी अफसर इस ट्रेन में सवार थे। क्वेटा पाकिस्तान के प्रमुख सैन्य ठिकानों में से एक है, इसलिए माना जा रहा है कि इस ट्रेन में कई VIP लोग थे।

क्वेटा का सामरिक महत्व
पाकिस्तान का एयरफोर्स बेस सैमंगली, क्वेटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बिल्कुल करीब स्थित है। यहां JF-17 थंडर फाइटर जेट्स का एक स्क्वाड्रन तैनात है। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना की XII कोर (Southern Command) भी क्वेटा शहर में ही स्थित है,।

जिसे बलूचिस्तान में सुरक्षा और सैन्य अभियानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बलूच विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई आमतौर पर यही आर्मी करती है। इसी वजह से बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाके इनसे खफा रहते हैं और समय-समय पर बड़े हमले अंजाम देते रहते हैं।

कैसे हुआ हमला?
पाकिस्तानी रेलवे के मुताबिक, जब जाफर एक्सप्रेस एक सुरंग से गुजर रही थी, तभी 8 हथियारबंद लोगों ने ट्रेन पर हमला कर दिया। उन्होंने ट्रेन पर फायरिंग की और उसे रोक लिया। इसके बाद सभी यात्रियों को बंधक बना लिया गया। BLA ने पाकिस्तानी सेना को वॉर्निंग दी है कि अगर किसी भी तरह का मिलिट्री ऑपरेशन किया गया, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।

बलूच विद्रोहियों ने बोलन के धादर इलाके में रेलवे ट्रैक को भी उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में अब तक 6 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ सैनिकों के साथ मारपीट भी की गई है।

सरकार की मुश्किलें बढ़ीं
बलूचिस्तान सरकार ने आपातकालीन आदेश जारी कर सभी संस्थानों को हाई अलर्ट पर रखा है। सेना को अलर्ट कर दिया गया है और पब्लिक से शांत रहने की अपील की गई है। लेकिन जिस तरह से आर्मी जवानों और ISI अधिकारियों की मौजूदगी इस ट्रेन में थी, उसने पाकिस्तान सरकार की परेशानियां बढ़ा दी हैं। अब सरकार को समझ नहीं आ रहा कि इस सिचुएशन को कैसे हैंडल किया जाए।