Trump-Modi Meeting: Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह के बाद से ही ये speculation चल रहा था कि American President और India के Prime Minister Narendra Modi की मुलाकात कब होगी। अब सूत्रों के मुताबिक, 13 फरवरी को Trump और Modi की Washington में meeting हो सकती है।
Trade & Defence Cooperation पर होगी चर्चा
Reports के अनुसार, PM Narendra Modi अपनी USA visit के दौरान 13 फरवरी को Washington में President Donald Trump से मिलेंगे। इस high-level meeting में दोनों देशों के बीच ongoing trade talks, defence deals और technology collaboration पर चर्चा होगी।
Modi-Trump Recent Phone Call
हाल ही में PM Modi ने Trump से phone पर बात की थी। इस बारे में उन्होंने अपने social media handle X पर जानकारी दी। Modi ने लिखा, “अपने मित्र राष्ट्रपति Donald Trump से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके historic दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम mutual benefits और strong partnership के लिए committed हैं।” उन्होंने आगे कहा कि दोनों देश global peace, prosperity और security के लिए मिलकर काम करेंगे।
Trump ने Modi को बताया “शानदार इंसान”
7 नवंबर को US Presidential Election जीतने के तुरंत बाद Trump ने PM Modi को call किया था। इस दौरान उन्होंने Modi की तारीफ करते हुए उन्हें “शानदार इंसान” कहा और ये भी जोड़ा कि “पूरी दुनिया उन्हें प्यार करती है।”
शपथ ग्रहण में India की Representation
Donald Trump के inauguration ceremony में India की तरफ से External Affairs Minister S. Jaishankar ने special envoy के रूप में हिस्सा लिया था। उन्होंने PM Modi का एक special letter भी Trump को सौंपा था। अब सबकी नजरें 13 फरवरी की इस high-stakes meeting पर टिकी हैं, जिसमें Indo-US relations को लेकर कई अहम decisions लिए जा सकते हैं।