ट्रंप से बहस के बाद जेलेंस्की का पहला बयान, दो टूक शब्दों में कर दिया हिसाब
दुनिया की ख़बरें

ट्रंप से बहस के बाद जेलेंस्की का पहला बयान, दो टूक शब्दों में कर दिया हिसाब

Trump-Zelensky Meeting: अमेरिका के President Donald Trump और Ukraine के President Volodymyr Zelensky के बीच 28 फरवरी 2025 को White House में हुई एक meeting के दौरान जबरदस्त Tension देखने को मिली।

मीडिया Reports के मुताबिक, Zelensky और Trump के बीच Russia-Ukraine War को लेकर heated argument हुआ, जिसके बाद Zelensky गुस्से में White House छोड़कर चले गए

Trump ने कहा – “Russia के साथ समझौता करो या हम मदद बंद करेंगे”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Oval Office में हुई इस high-profile meeting के दौरान Trump ने Zelensky से कहा कि Ukraine को अब Russia के साथ शांति समझौता करना होगा

Trump ने कहा, “अगर आप War खत्म करना चाहते हैं, तो आपको कुछ समझौते करने होंगे।”
उन्होंने आगे जोड़ा, “आप ये तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करेंगे। आपको हमारी मदद के लिए और ज्यादा ‘grateful’ होना चाहिए।”
Trump ने चेतावनी दी, “Either you make a deal with Russia, or we are out!”

Meeting के दौरान VP J.D. Vance ने भी Zelensky पर साधा निशाना

Oval Office में मौजूद US Vice President J.D. Vance ने भी Ukraine के President पर हमला बोला और उनके रुख को “insulting” बताया। Zelensky को ये बयान बेहद आपत्तिजनक लगा, जिसके बाद उन्होंने Meeting बीच में ही छोड़ दी।

Zelensky ने Trump से माफी मांगने से किया इनकार

Meeting के बाद Zelensky से पूछा गया कि क्या वो Trump के बयान को लेकर माफी मांगेंगे, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से मना कर दिया। इस पर US Officials ने Ukraine के Leader को तुरंत अमेरिका छोड़ने के लिए कह दिया।

Trump के Peace Deal Proposal से बढ़ा Global Tension

Trump की ये statement Global Politics में एक new controversy को जन्म दे सकती है।

Trump चाहते हैं कि Ukraine, Russia के साथ एक Negotiated Peace Deal करे।
Ukraine का कहना है कि ये समझौता Russia की Aggression को Legitimize कर देगा।

International Reactions – क्या कह रहे हैं Experts?

NATO Allies ने कहा – “Ukraine को उसकी Sovereignty से समझौता करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।”
Russia ने कहा – “अगर Trump Peace Deal की बात कर रहे हैं, तो हम सुनने के लिए तैयार हैं।”
US Democrats ने कहा – “Trump का ये बयान US की Foreign Policy को कमजोर कर सकता है।”

क्या Trump का Stance Ukraine के लिए खतरा है?

इस घटना के बाद Ukraine को US Support पर सवाल उठने लगे हैं।
क्या Trump अब Ukraine को कम Support देंगे?
क्या ये Russia को और Strong Position में ला सकता है?

अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में US-Ukraine Relations किस दिशा में जाते हैं।

Mohit Singh Chaudhary is a seasoned journalist with over 10 years of experience in the media industry. Throughout his career, he has worked with several reputed news organizations, including India News, Zee News, ANB National, Khabar Fast, Citizen Voice,…

Related Posts

1 of 17