UP Budget 2024: यू.पी. सरकार ने 2024-25 के लिए पेश किया बजट, ये मुद्दे रहे अहम

उत्तर प्रदेश सरकार 2024-25 के लिए राज्य का बजट आज 5 फरवरी को पेश कर रही है. भाजपा प्रदेश यूपी सरकार का यह लगातार 8वां बजट है, जबकि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लगातार दूसरी बार बजट पेश कर रहे हैं. इस दौरान सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ व अन्य विधानसभा मेंबर भी उपस्थित थे. nnउत्तर प्रदेश के बजट 2024-25 के सदन में प्रस्तुत होने के पूर्व प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री श्री @SureshKKhanna जी से भेंट हुई।आज सदन में उनके द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला ‘पेपरलेस’ बजट नए उत्तर प्रदेश में ‘रामराज्य’ की आधारशिला बनेगा।जय श्री राम! pic.twitter.com/38WJX3m5Lmn— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2024nnnnवित्त मंत्री के अनुसार बजट 2024-25 कुल 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए का है। इसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं और राजकोषीय घाटा 3.46 फीसद है. बजट में सरकार मेट्रो विस्तार, औद्योगिक सेक्टर, धार्मिक स्थलों, महिला एवं बाल विकास, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, रोजगार,  एमएसपी रेट, किसानों के विकास पर फोकस है. nहेल्थ केयर पर की बात nवित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के अनुसार राज्य सरकार के प्रयासों से मातृ मुत्यु दर वर्ष 2014 में 285 प्रति लाख से कम होकर वर्ष 2022 में 167 प्रति लाख तथा शिशु मृत्यु दर वर्ष 2014 में 48 प्रति हजार से कम होकर वर्ष, 2020 में 38 प्रति हजार हो गई है. साल 2017 की तुलना में वर्ष 2023 में AES (एक्यूट इन्सिफेलाइटिस सिन्ड्रोम) रोगियों की संख्या में 76 प्रतिशत तथा मृत्यु दर में 98 प्रतिशत की कमी आई है. nnउत्तर प्रदेश विधान सभा में वित्तीय वर्ष (2024-2025) का बजट प्रस्तुतीकरण…@SureshKKhanna https://t.co/mC72jaQGyin— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2024nnnnऔद्योगिक विकास nवित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में औद्योगिक विकास की बात करते हुए बताया कि राज्य में विकसित हो रही वायु, जल, सड़क एवं रेल नेटवर्क की कनेक्टिविटी से राज्य के उद्योगों में मैन्युफैक्चरिंग इकाईयों को अपने माल के परिवहन में सुविधा उपलब्ध होगी जिससे प्रदेश से निर्यात बढ़ेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की शुरुआत से प्रदेश में चार अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे संचालित हैं. उनका कहना था कि जल्द ही नोएडा के जेवर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी शुरू हो जाएगा. nइन बातों को ध्यान में रखकर पेश किया बजट – nnn10 लाख किसानों के फसल बीमा का लाभ. n2 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान निधि मिली. n46 लाख गन्ना किसानों को 2.33 लाख करोड़ का भुगतान.   nमहिला पेंशन बढ़ाकर 1000 रुपये की गई. nवाराणसी में बनेगा मेडिकल कॉलेज. nग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से 40 लाख करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. n1.10 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा.nnnn’नए उत्तर प्रदेश’ के वित्तीय वर्ष (2024-2025) बजट के संबंध में प्रेसवार्ता… https://t.co/Kv58bMIVpSn— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2024nnnयूपी में MSMI की 96 लाख इकाईया हैं। 2 लाख करोड़ रूपये का निर्यात किया जा रहा है.n6 करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकाला.nलखनऊ में एरोसिटी विकसित होगी। इसमें 7 सितारा होटल, पार्क, विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर होगा.n55 लाख वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही.nसामूहिक विवाह के लिए 100874 जोड़ों पर 510 करोड़ रूपये का व्यय किया.nई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत 80.11 लाख श्रमिकों को 1600 करोड़ रूपये का भुगतान किया.nपीएम जनधन योजना के तहत 9 करोड़ खाते खोले.nप्रदेश के सभी 75 जनपदों में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.   nnnn

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *