फैशन दीवा उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी लुक के लिए चर्चा में बनी रहती है. अक्सर अपने पहनावे की वजह से हमेशा ट्रोल वाली उर्फी इस बार भी कुछ ऐसा पहन कर घर से निकली जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर उर्फी के नए लुक का वीडियो सामने आया जिसमें उर्फी महरुन कलर के आउटफिट में नजर आ रही है. जहां अभी तक बैकलेस ड्रेस का ट्रेंड, वहीं उर्फी ने अपने फ्रंटलेस आउटफिट का ट्रेंड शुरू कर फिया है. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)nnnnnnयूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्सnउर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि अब ये किस तरह के कपड़े हैं? दूसरे ने लिखा कि हर बार की तरह अजीब. तीसरे ने लिखा यार ये क्या पहनकर आ जाती है. nअक्सर ट्रोलिंग का सामना करती हैं उर्फीnउर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है. अपने अतरंगी लुक की वजह से उर्फी को कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. हालांकि इन सबको इग्नोर करके उर्फी अपने काम पर ध्यान देती है. n