US-Canada Trade War: जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रम्प को दिया मुंह तोड़ जवाब

US Canada Tariff War VK News

US-Canada Trade War: अमेरिका की तरफ से Canada से आने वाली सभी चीजों पर 25% tariff लगाने के ऐलान के बाद अब कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री Justin Trudeau भी action में आ गए हैं। ट्रूडो ने भी एलान किया कि कनाडा 155 अरब डॉलर के अमेरिकी import पर 4 फरवरी 2025 से 25% टैरिफ लगाएगा

Canada तैयार US टैरिफ का जवाब देने के लिए

Justin Trudeau ने X पर पोस्ट कर कहा कि उनका देश US tariff का पूरी तरह से सामना करने के लिए तैयार है। दरअसल, Donald Trump ने 1 फरवरी 2025 को China से सभी imports पर 10% और Mexico-Canada से आने वाली चीजों पर 25% tariff लगाने के कार्यकारी आदेश पर sign किया था। हालांकि, नए आदेश के मुताबिक Canada से तेल और बिजली समेत energy imports पर 25% की बजाय सिर्फ 10% tariff लगेगा।

Mexican President से मिलेंगे Trudeau

नए US order में एक clause ये भी है कि अगर इन तीनों देशों में से कोई टैरिफ के जवाब में action लेता है, तो US tariff और बढ़ सकता है। ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल से बातचीत कर ली है।

जल्द ही वो Mexico की President Claudia Sheinbaum से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा,
“हम ये trade war नहीं चाहते थे, लेकिन अब Canada तैयार है!”

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *