नई दिल्ली – Vikram Misri इन दिनों भारत में खासा चर्चा में हैं। लोग पूछ रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच विक्रम मिसरी उभर कर आए हैं। दरअसल, भारत की विदेश नीति को आकार देने वाले दिग्गजों में से एक नाम है – Vikram Misri। आज जब भारत वैश्विक मंच पर assertive diplomacy का प्रदर्शन कर रहा है, तो इसके पीछे जिन प्रमुख चेहरों की भूमिका है, उनमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री का नाम टॉप पर आता है।
Vikram Misri: प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
विक्रम मिस्री का जन्म 7 नवंबर 1964 को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में हुआ था। वो एक कश्मीरी हिंदू परिवार से आते हैं। उनकी स्कूलिंग Burn Hall School और DAV School, श्रीनगर से हुई, जबकि higher secondary की पढ़ाई उन्होंने Gwalior के प्रतिष्ठित Scindia School से की।
इसके बाद उन्होंने Delhi University के Hindu College से History में ग्रेजुएशन किया और फिर जमशेदपुर के XLRI से MBA किया। ये academic background उनकी strategic thinking और administrative skills की नींव बनी।
विदेश सेवा में एंट्री और शुरुआती करियर
1989 में Vikram Misri भारतीय विदेश सेवा (IFS) में शामिल हुए। अपने करियर की शुरुआत से ही उन्होंने diplomacy की जटिलताओं को बहुत गंभीरता से समझा और अपनाया।
उनकी postings Brussels, Tunis, और Washington DC जैसे शहरों में रही हैं। वहीं, उन्होंने PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) में तीन प्रधानमंत्रियों – I.K. Gujral, Dr. Manmohan Singh और Narendra Modi – के साथ निजी सचिव के रूप में भी कार्य किया।
Vikram Misri की प्रमुख राजनयिक जिम्मेदारियाँ
1. स्पेन में भारत के राजदूत (2014-2016)
स्पेन में भारत के हितों को represent करते हुए Vikram Misri ने वहां cultural और trade ties को मजबूत किया।
2. म्यांमार में राजदूत (2016-2018)
इस दौरान भारत और म्यांमार के बीच रक्षा, connectivity और strategic संबंधों को बढ़ाने में उनका अहम योगदान रहा।
3. चीन में भारत के राजदूत (2019-2021)
ये उनकी सबसे challenging और crucial posting रही। जब 2020 में Galwan Valley clash हुआ, तब मिस्री ने दोनों देशों के बीच diplomatic dialogues को सक्रिय रखा। उनकी समझ और fluent Mandarin communication ने कई संवेदनशील मुद्दों को manage करने में मदद की।
4. डिप्टी एनएसए (2022-2024)
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) में Deputy National Security Advisor के तौर पर उन्होंने भारत की internal और external सुरक्षा नीतियों को reshape करने में योगदान दिया।
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, “The Armed Forces are maintaining a strong vigil on the situation and have been given instructions to deal strongly with any instances of repetition of the violations of the borders along the international border as well as the… pic.twitter.com/35qhh0AFWU
— ANI (@ANI) May 10, 2025
विदेश सचिव के रूप में कार्यभार
15 जुलाई 2024 को Vikram Misri ने भारत के 35वें Foreign Secretary के रूप में कार्यभार संभाला। उन्हें इस पद पर इसलिए चुना गया क्योंकि उनका अनुभव बहुपक्षीय वार्ताओं, सीमाओं से जुड़े विवादों और सामरिक रिश्तों की गहरी समझ में रहा है।
भारत सरकार ने उनका कार्यकाल 14 जुलाई 2026 तक बढ़ा दिया है, जो इस बात का संकेत है कि उनकी रणनीतिक समझ और leadership पर सरकार को पूरा भरोसा है।
ऑपरेशन सिंदूर में विक्रम मिस्री की भूमिका
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।
Vikram Misri की रणनीतिक भूमिका
- International Coordination: मिस्री ने विदेश मंत्रालय के माध्यम से अन्य देशों से communication lines को active किया और सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करवाई।
- Real-time Monitoring: ऑपरेशन के दौरान सभी developments की निगरानी Vikram Misri ने Foreign Secretary Office से personally की।
- Crisis Diplomacy: जिन देशों से समर्थन की जरूरत थी, वहां की सरकारों से direct बातचीत की। यह India की soft power diplomacy का बेहतरीन उदाहरण बना।
- Media और जनता के बीच Communication: उन्होंने पारदर्शिता बनाए रखते हुए सही जानकारी media और जनता तक पहुंचाई, जिससे panic से बचा जा सका।
ये भी पढ़ें – World War 3 होने वाला है शुरू? भारत-पाकिस्तान के साथ कितने देश?
Vikram Misri: भारत की कूटनीति का मजबूत स्तंभ
आज Vikram Misri को एक ऐसे Foreign Secretary के रूप में देखा जाता है जो सिर्फ अनुभव पर नहीं, बल्कि आधुनिक global diplomacy की pulse को भी समझते हैं।
उनकी सोच में clarity है, काम में सटीकता और देश के हितों के लिए एक uncompromising commitment। खासकर China जैसे जटिल पड़ोसी के साथ बातचीत हो या किसी emergency evacuation operation की strategy – वह हर बार परिपक्वता से लीड करते हैं।
Vikram Misri का करियर उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो Indian Diplomacy में दिलचस्पी रखते हैं। उन्होंने हर कठिन परिस्थिति को opportunity में बदलने की कला दिखाई है।
Operation Sindoor में उनकी leadership से ये साबित हो गया कि वो भारत की foreign policy को ना सिर्फ संभाल सकते हैं, बल्कि इसे new direction में ले जाने की क्षमता भी रखते हैं।