Fill in ठंड का मौसम आते ही लोग रम पीना शुरू कर देते हैं. मानना है कि इसका सेवन से शरीर में गर्मी आती है.ठंड का मौसम आते ही ल
ठंड लगने पर लोग रम पीना पसंद करते हैं क्योंकि इससे उन्हें बेहतर और गर्म महसूस होता है।
क्या आपने कभी सोचा है कि रम पीने के बाद आपका शरीर गर्म क्यों महसूस होता है? आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण-
दरअसल, मोलेसेज या शीरे से रम तैयार होती है. यह गन्ने के रस से चीनी बनाते वक्त गहरे रंग का बाई प्रोडक्ट होता है, जिसके फर्मेन्टेशन के बाद डार्क रम निकलकर आती है.
कॉकटेल इंडिया यूट्यूब चैनल शुरू करने वाले संजय घोष कहते हैं कि डार्क रम बनाते समय, वे इसका रंग गहरा करने और स्वाद बेहतर बनाने के लिए इसमें गुड़ नामक कोई चीज़ मिलाते हैं।
इसी कारण डार्क रम में ज्यादा कैलरी होती है जिससे यह शरीर में गर्माहट पैदा करती है.