बड़ी ख़बरें

Delhi Election 2025: Kejriwal की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी कहां है- हरदीप सिंह पुरी

Delhi Election 2025: दिल्ली में जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे ही राजनीतिक दलों के बयान तेज होते जा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को शुरू नहीं किया गया था।”

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कालकाजी में लगभग 3,200 आवास और जलियांवाला बाग इलाके में 1,900 आवास उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि , “अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के मुंडका इलाके में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक वो यूनिवर्सिटी बनी ही नहीं है।”

उन्होंने आम आदमी पार्टी के शिक्षा संबंधी दावों पर भी सवाल उठाए। पुरी ने कहा, “इन्होंने दावा किया था कि 500 नए स्कूल बनाए जाएंगे, लेकिन 500 तो दूर, ये 5 स्कूलों की जमीन ही बता दें कि कहां खरीदी गई है।”

“PM मोदी के कार्य बनाम AAP के दावे”:
पुरी ने अपने बयान में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया और कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों और निम्न वर्ग के लिए जो किया है, वो ऐतिहासिक है।”

उन्होंने ये भी कहा कि AAP सरकार ने कई बड़े वादे किए थे, लेकिन उनमें से अधिकतर कागजों तक ही सीमित रहे। “ये जनता अब अच्छे से समझ चुकी है कि काम कौन कर रहा है और कौन केवल दावे कर रहा है,” ये बयान आने के बाद राजनीतिक बहस तेज हो गई है, और AAP की तरफ से प्रतिक्रिया का इंतजार है।

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *