World Cup: आज दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी?

Australia and South Africa VK News

आज वर्ल्ड कप 2023 में South Africa और Australia आमने-सामने होंगे, और मुकाबला रोमांच से भरपूर होने वाला है। खास बात यह है कि South Africa एकमात्र ऐसी टीम है जिसने वनडे क्रिकेट में Australia को सबसे ज्यादा बार हराया है। वर्ल्ड कप इतिहास में भी दोनों टीमों की भिड़ंत हमेशा से दिलचस्प रही है।

Head-to-Head Stats
South Africa और Australia के बीच अब तक कुल 108 वनडे खेले गए हैं। इनमें South Africa ने 54 मैच जीते हैं, जबकि Australia ने 50 मुकाबलों में बाजी मारी है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 6 बार भिड़ी हैं, जिनमें Australia ने 3 और South Africa ने 2 मैच जीते हैं। एक मुकाबला टाई रहा है।

South Africa का मिडिल ऑर्डर बनाम Australia का मिडिल ऑर्डर
पिछले 4 सालों में South Africa का मिडिल ऑर्डर बेहद प्रभावशाली रहा है। उनका बल्लेबाजी औसत 44.6 और रन रेट 6.4 का है। इसके मुकाबले Australia का मिडिल ऑर्डर बैटिंग एवरेज 29.9 और रन रेट 5.40 रहा है।

Powerplay Performance
इस साल South Africa की पावरप्ले गेंदबाजी कमजोर रही है। उनकी इकोनॉमी रेट 6.6 और बॉलिंग एवरेज 43 का है। दूसरी ओर, Australia का पावरप्ले बॉलिंग एवरेज 40.7 और इकोनॉमी रेट 5.4 का रहा है।

David Warner और Adam Zampa पर नजरें
Australia के सलामी बल्लेबाज David Warner वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अगर वह आज 53 रन और बना लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
वहीं, उनके मुख्य स्पिनर Adam Zampa का प्रदर्शन इस साल निराशाजनक रहा है। उन्होंने 10 वनडे मैचों में 4 बार कोई विकेट नहीं लिया और वर्ल्ड कप में भी सिर्फ 5 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं।

आज का मुकाबला क्यों खास है?
इस मुकाबले में दोनों टीमों की strengths और weaknesses के बीच सीधी टक्कर होगी। South Africa अपने मजबूत मिडिल ऑर्डर पर भरोसा करेगा, जबकि Australia की उम्मीदें David Warner और गेंदबाजी आक्रमण पर होंगी। क्रिकेट फैंस के लिए यह मैच एक यादगार मुकाबला हो सकता है।

Related post

Youtuber Jyoti Malhotra Arrested VK News

Jyoti Malhotra को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देश से गद्दारी का आरोप

पुलिस पूछताछ में ज्योति ने बताया कि उसने वर्ष 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीज़ा आवेदन किया था। इसके लिए वो नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी, जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नाम के एक अधिकारी से हुई।

Vat Savitri Puja VK News

Vat Savitri Puja 2025 क्या है ?, वट सावित्री व्रत विधि क्या है ?

वट सावित्री व्रत हिंदू महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। ये ज्येष्ठ मास की अमावस्या या वट पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस व्रत का मूल उद्देश्य अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करना है।

Punjab Farmers Scheme VK News

Punjab Farmers Scheme : फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 500 करोड़

पंजाब सरकार ने ₹500 करोड़ के बजट के साथ एक व्यापक योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन (Crop Residue Management – CRM) मशीनरी पर सब्सिडी प्रदान करना है।

PM Modi Speech VK News

PM Modi Speech का ये होगा विषय, Operation Sindoor पर बात?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि PM Modi Speech में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, पाकिस्तान को दी गई चेतावनी और भारत की सैन्य ताकत पर भी बात कर सकते हैं।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *