वर्ल्ड कप 2023 में आज जब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा तो रोमांच पूरे चरम पर होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा बार मुकाबले हराए हैं. वर्ल्ड कप इतिहास में भी दोनों टीमों की टक्कर बराबरी की रही है. हेड टू हेड आंकड़ों के अलावा भी कुछ ऐसे रोचक फैक्ट्स हैं जो आज होने वाले मुकाबले को दिलचस्प बनाते नजर आ रहे हैं.nnसाउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 108 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें दक्षिण अफ्रीका ने 54 और ऑस्ट्रेलिया ने 50 मैच जीते हैं. वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें 6 बार टकराई हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया तीन और दक्षिण अफ्रीका दो बार विजय रही है. एक मैच टाई रहा है.nपिछले चार सालों में दक्षिण अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर सबसे उम्दा रहा है. इस दौरान प्रोटियाज मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाजी औसत 44.6 और रन रेट 6.4 रहा है. इसके उलट, पिछले चार साल में ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर का बैटिंग एवरेज 29.9 और रन रेट 5.40 रहा है.nइस साल दक्षिण अफ्रीका की पावरप्ले गेंदबाजी सबसे खराब रही है. प्रोटियाज गेंदबाजों ने पावरप्ले में औसतन 6.6 के इकोनॉमी रेट से रन लुटाए हैं और 43 के बॉलिंग एवरेज से विकेट चटकाए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का इस साल पावरप्ले में बॉलिंग एवरेज 40.7 रहा है. कंगारू गेंदबाजों ने इस दौरान 5.4 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए हैं.nऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अगर वह आज 53 रन और बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल, दूसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट और पहले पायदान पर रिकी पोंटिंग मौजूद हैं.nऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिनर एडम जम्पा इस साल 10 वनडे मुकाबलों में चार बार खाली हाथ रहे हैं. यानी उन्हें केवल 6 मैचों में ही विकेट मिले हैं. उनका वर्ल्ड कप रिकॉर्ड भी खराब रहा है. अब तक जम्पा ने 5 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं और इनमें उन्हें महज 5 ही विकेट हासिल हुए हैं.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- World Cup: आज दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी?
World Cup: आज दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी?
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
केजरीवाल की Mahila Samman योजना पर शहजाद पूनावाला का वार
By Mohit Singh 4 hours ago -
Allu Arjun के घर तोड़फोड़ पर BJP का कांग्रेस पर हमला
By Mohit Singh 1 day ago -
क्या है Kejriwal की Sanjeevani Yojana ?, कैसे मिलेगा फायदा ?
By Mohit Singh 3 days ago -
Muslim देश ने PM Modi को दिया सबसे बड़ा सम्मान
By Mohit Singh 3 days ago -
'केजरीवाल की Sanjeevani Yojana चुनावी छलावा', बांसुरी स्वराज ने बोला हमला
By Mohit Singh 3 days ago -
विजय माल्या, नीरव मोदी से जुड़ी इस खबर को छीपा रहे बड़े-बड़े नेता?
By Mohit Singh 3 days ago