वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं. कुछ टीमों के हिस्से चार-चार मैच आए हैं तो कुछ ने अब तक तीन-तीन मैच ही खेले हैं. इन 17 मुकाबलों के बाद इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रन बनाने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं. वहीं, बैटिंग एवरेज में किंग कोहली सबसे आगे हैं.n1. सबसे ज्यादा रन: रोहित शर्मा ने अब तक चार पारियों में 265 रन जड़ डाले हैं. इनके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली (259) और तीसरे पायदान पर डेवोन कॉनवे (249) हैं.n2. सबसे पड़ी पारी: न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 147 गेंद पर 152 रन की पारी खेली थी.n3. सबसे ज्यादा एवरेज: विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में 129.50 की औसत से रन बना रहे हैं. वह अब तक 4 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 259 रन जड़ चुके हैं. n4. सबसे ज्यादा छक्के: यहां श्रीलंका के कुशल मेंडिस सबसे आगे हैं. वह इस वर्ल्ड कप में अब तक 14 छक्के जमा चुके हैं.n5. सबसे ज्यादा विकेट: मिचेल सेंटनर 4 मैचों में 11 विकेट के साथ टॉप पर हैं. उनके बाद जसप्रीत बुमराह (10) और मैट हेनरी (9) का नंबर आता है.n6. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस: कीवी स्पिनर मिचेल सेंटनर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 10 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट झटके. यह इस वर्ल्ड कप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.n7. बेस्ट इकोनॉमी रेट: इस मामले में भारतीय स्पिनर आर अश्विन सबसे आगे हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 10 ओवर में महज 34 रन दिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट महज 3.4 रन/ओवर रहा है.n8. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप में 13.40 के बॉलिंग एवरेज से गेंदबाजी कर रहे हैं. यानी हर 13 रन खर्च करने के साथ उन्हें एक विकेट मिल रहा है.n9. विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार: नीदरलैंड्स के विकेटकीपर और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स इस वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे 6 कैच लपक चुके हैं. उन्होंने दो स्टंपिंग भी की है.n10. सबसे ज्यादा कैच: ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप 2023 के तीन मुकाबलों में 5 कैच लपक चुके हैं.