World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ होगी गिल की वापसी? शुरू की प्रैक्टिस

Shubman Gill VK News

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक दो शानदार मैच जीतकर अपना कदम मजबूती से रखा है। अब सबकी नजरें 14 अक्टूबर पर टिकी हैं, जब अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला होगा। लेकिन, इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बहुत राहत भरी खबर आई है, जो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की नींद उड़ा सकती है।

Shubman Gill’s Recovery Post Dengue
दरअसल, हाल ही में एक प्रैक्टिस सेशन की फोटो सामने आई है, जिसमें भारत के स्टार बैट्समैन शुभमन गिल बैटिंग करते नजर आ रहे हैं। आप सोच रहे होंगे, “गिल तो डेंगू से जूझ रहे थे, तो कैसे बैटिंग कर रहे हैं?” लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि गिल डेंगू से पूरी तरह रिकवर होकर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। न केवल अहमदाबाद पहुंचे, बल्कि उन्होंने अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।

इस फोटो में गिल के साथ कुछ सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी दिखाई दे रहे हैं, जो उनकी रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं। टीम मैनेजमेंट गिल की फिटनेस पर बारीकी से नजर रखे हुए है ताकि गिल पाकिस्तान मैच तक पूरी तरह से फिट हो जाएं, खासकर बैटिंग के लिए।

Boost for India’s Batting Line-up
वर्ल्ड कप में भारत का यह तीसरा मुकाबला होगा। पहले दो मैचों में भारत ने जीत हासिल की थी, लेकिन गिल की कमी साफ तौर पर महसूस हो रही थी। अब गिल की वापसी से टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप और मजबूत हो जाएगी। उनकी वापसी से भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एक नया जोश मिलेगा, जो टीम की जीत में अहम साबित हो सकता है।

Related post

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

World War 3 VK News

World War 3 होने वाला है शुरू? भारत-पाकिस्तान के साथ कितने देश?

अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध पूर्ण स्तर पर होता है, और इसमें चीन, अमेरिका, फ्रांस और अन्य देश जुड़ जाते हैं — तो ये सीधा World War 3 में तब्दील हो सकता है।

India Pakistan War Meeting VK News

India Pakistan War जैसे हालात, बैठक में PM Modi का बड़ा आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CDS (Chief of Defence Staff), तीनों सेना प्रमुखों, रक्षा मंत्री और NSA अजित डोभाल के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, PM ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान की “नापाक हरकत” का करारा जवाब दिया जाए।

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- Air Strike के बाद भारत में हाई अलर्ट जारी

Air India और Indigo समेत सभी प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक कर लें। एयरलाइंस ने ये भी कहा है कि फ्लाइट कैंसिलेशन या री-शेड्यूलिंग पर किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *