World Cup: फाइनल से पहले रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें क्या-क्या कहा?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े खुलासे किए हैं. भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहा कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले आठ मैच जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि इस विश्व कप की 2 साल पहले तैयारी हो रही है. nभारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘हमें उनके प्रभावी होने से कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने अपने आखिरी 8 मै जीते हैं. ये अच्छा मुकाबाल होगा और दोनों टीमें खेलने के काबिल हैं. हिटमैन ने कहा कि ये मेरा सबसे बड़ा मूमेंट है. मैं 50 ओवर का वर्ल्ड कप देखते ही बड़ा हुआ हूं.’nउन्होंने कहा कि, ‘हमें इस बात पर ध्यान देना है कि ज़रूरी क्या है. बहुत फोकस और टाइम इस बात को दिया गया है कि हमें उसी पर डटे रहना है. हमने पहले मैच से एक चीज को बरकरार रखा है और वो है शांति. एक भारतीय क्रिकेटर होने के नाते आपको दवाब झेलना पड़ता है और ये स्थिर है. एक एलीट खिलाड़ी के रूप में आपको आलोचनाओं, दवाब और प्रशंसाओ को झेलना पड़ता है.’nप्लेइंग इलेवन पर दिया बड़ा अपडेटnभारतीय कप्तान ने फाइनल मुकाबले की प्लेइंग इलेवन को लेकर बात करते हुए कहा कि सभी 15 खिलाड़ियों के पास खेलने का मौका है. हम आज और कल पिच और परिस्थितियों का जायजा लेंगे 12-13 लोग तैयार हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन सेट नहीं है और मैं चाहता हूं कि सभी 15 खिलाड़ी मैच के लिए तैयार रहें.nस्लो होगी पिचnभारतीय कप्तान ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर कहा कि भारत-पाक मुकाबले में घांस नहीं थी, लेकिन इस बार हल्की घांस है. मैंने आज पिच नहीं देखी, लेकिन ये स्लो होगी. हम कल पिच देखेंगे और फिर परिस्थितियों तक पहुंचेंगे. खिलाड़ियों को इस बारे में पता है. परिस्थितियां बदली हैं, तापमान कम हुआ है.nटॉस बनेगा बॉस?nहिटमैन ने कहा कि टॉस फैक्टर नहीं होगा यानी टॉस अहम नहीं होगा. हम अच्छी तरह से परिस्थितियों को जानेंगे और अच्छा क्रिकेट खेलेंगे.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *