न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला शुरू हो चुका है. दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने है. यहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. बता दें कि पूरी तरह फिट नहीं हो पाने के कारण केन विलियमसन वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं उतर पाए थे. आज वह विल यंग की जगह प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं. बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में भी एक बदलाव हुआ है.nविलियमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. लगता है कि यह एक अच्छी पिच है. मैंने इससे पहले वार्म-अप मैचों में हिस्सा लिया था और अब यहां खड़ा होना बेहद अच्छा लग रहा है. मैं विल यंग की जगह आया हूं.’nशाकिब ने कहा, ‘मैं थोड़ा कन्फ्यूज था कि पहले क्या करना चाहिए लेकिन अब पहले बल्लेेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है. हमने पिछले दो मैचों में गेंद और बल्ले के साथ अच्छी शुरुआत नहीं की है. और इन दोनों ही विभागों में हमें सुधार करने की जरूरत है. आज हमारी टीम में एक बदलाव है. माहेदी की जगह महमुदुल्लाह को लिया गया है. nदोनों टीमों की प्लेइंग-11nन्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, मार्क चापमैन, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.nबांग्लादेश: तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमूल हसन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहिद रिदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, महमुदुल्लाह, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजूर रहमान.n