कौन है दुनिया का सबसे अमीर परिवार ?, जिसके पास है 4000 करोड़ का घर

World Richest Family VK News

World Richest Family: जब भी दुनिया के सबसे अमीर इंसान की बात होती है, तो एलन मस्क का नाम सबसे पहले आता है। भारत में मुकेश अंबानी सबसे अमीर व्यक्ति हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे अमीर परिवार कौन सा है?

कुछ समय पहले तक दुनिया के सबसे अमीर परिवार के ताज के साथ 4000 करोड़ रुपये के आलीशान घर में रहने वाले इस परिवार में 50 से अधिक लोग शामिल हैं। इनकी अमीरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इनके पास 700 लग्जरी कारें और गोल्ड प्लेटेड प्राइवेट जेट भी हैं।

दुनिया का सबसे अमीर परिवार कौन?

दुनिया का सबसे अमीर परिवार वॉल्टन (Walton) परिवार है, जो वॉलमार्ट (Walmart) सुपरमार्केट चेन का मालिक है। इस परिवार की नींव सैम वॉल्टन (Sam Walton) ने 1962 में अमेरिका के आर्कान्सा (Arkansas) में वॉलमार्ट की पहली दुकान खोलकर रखी थी।

आज ये परिवार 432 बिलियन डॉलर (लगभग 35,00,000 करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर परिवार का खिताब अपने नाम कर चुका है। इससे पहले ये ताज सऊदी अरब के अल नाहयान (Al Nahyan) परिवार के पास था, जो अब 282 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ दूसरे स्थान पर है।

अल नाहयान फैमिली का शाही साम्राज्य

अबू धाबी की रॉयल फैमिली, अल नाहयान परिवार, अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर परिवार के रूप में जाना जाता है। इस परिवार में 50 से अधिक लोग शामिल हैं। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रेसिडेंट और हेड ऑफ स्टेट, शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan), इस परिवार का नेतृत्व करते हैं।

इनका आलीशान महल, जिसका नाम कस्र अल वतन (Qasr Al Watan) है, अबू धाबी में स्थित है। 3.80 लाख वर्गफुट में फैले इस महल में 37 मीटर चौड़ा गुंबद बना हुआ है। सफेद पत्थरों से निर्मित ये महल अल नाहयान परिवार के लिए बेहद खास है।

इस परिवार के पास कई अन्य महल और प्रॉपर्टीज भी हैं। इनमें पेरिस में Château de Balleroy, यूके में कई आलीशान संपत्तियां और अबू धाबी का प्राइवेट आइलैंड शामिल है। शेख खलीफा को उनके विशाल संपत्ति साम्राज्य के कारण ‘Landlord of London’ भी कहा जाता है।

5000 करोड़ का प्राइवेट यॉट और गोल्ड प्लेटेड जेट

अल नाहयान रॉयल फैमिली के पास एक अल्ट्रा-लक्सरी सुपरयॉट भी है, जिसकी कीमत लगभग 4991 करोड़ रुपये बताई जाती है। ये सुपरयॉट इतनी बड़ी है कि इसमें एक मिनी गोल्फ कोर्स और हेलिपैड भी बना हुआ है। इस यॉट की लंबाई 591 फीट है, जो अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की सुपरयॉट से भी लंबी है।

इसके अलावा, इस शाही परिवार के पास गोल्ड प्लेटेड बोइंग 747-400 प्राइवेट जेट भी है, जिसे एक शानदार हवाई हवेली में बदला गया है। उनके पास गोल्ड प्लेटेड Lamborghini Aventador SV सहित सैकड़ों लग्जरी कारें भी हैं।

दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की होड़

इस समय दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में वॉल्टन और अल नाहयान के अलावा कई और नाम भी शामिल हैं। इनमें फ्रांस का अर्नोल्ट (Arnault) परिवार और अमेरिका का रोथ्सचाइल्ड (Rothschild) परिवार भी शुमार हैं। हालांकि, वर्तमान में वॉल्टन परिवार ने इस दौड़ में सबसे आगे रहते हुए दुनिया का सबसे अमीर परिवार होने का खिताब अपने नाम कर लिया है।

Related post

Government Teacher (AI Generated) VK News

Government Teacher बन गई पाकिस्तान से आई महिला, उड़े होश

करीब तीन महीने पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच करवाई थी, जिसके बाद तहसीलदार सदर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में ये स्पष्ट हो गया कि शुमायला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी।

Read More »
Pakistan Export to India VK News

Pakistan को आप भी पहुंचा सकते हैं नुकसान? देखिए भयंकर तरीका

भारत से जाने वाले सामान के बहिष्कार से पाकिस्तान को कितना आर्थिक झटका लगेगा? जानिए भारतीय नागरिक किस तरह से कर सकते हैं असरदार विरोध।

Read More »
Zabarmari Massacre by Islamic Terrorism VK News

Islamic Terrorism में 62 हजार की मौत, दुनिया खामोश क्यों ?

फुलानी चरमपंथी, जो मुख्य रूप से मुस्लिम हैं, नाइजीरिया के मध्य प्रांत में 2018 से ही ईसाई बहुल इलाकों में हमले कर रहे हैं। उनका मकसद ईसाइयों को उनकी जमीनों से बेदखल करना और इस्लामी प्रभुत्व स्थापित करना है।

Read More »
Pakistan Flood VK News

Pakistan Flood से लोगों की हालत खराब, दुश्मनी पड़ रही भारी

पहलगाम हमले के बाद भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया। इसके तहत अब भारत पाकिस्तान को नदियों के प्रवाह, बाढ़ की चेतावनी या ग्लेशियर पिघलने की जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं है।

Read More »
Pahalgam Attack से परेशान युवक ने धर्म बदला VK News

Pahalgam Attack के बाद इस्लाम छोड़ रहे लोग, Video देख उड़ जाएंगे होश

श्यामलाल ने अपने नए धार्मिक जीवन की शुरुआत करते हुए दरगाह परिसर में सुंदरकांड का पाठ करवाया, जहां पहले कव्वालियां गाई जाती थीं। इस मौके पर पार्षद जीतू यादव और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Read More »
India vs Pakistan War 2025 VK News

India vs Pakistan : कौन जीतेगा युद्ध?, किसके पास ज्यादा सेना

भारत का INS Arihant (न्यूक्लियर सबमरीन) पाकिस्तान के पास नहीं है, जो भारत को दूसरी हड़ताल (Second Strike) की क्षमता देता है। पाकिस्तान के पास थोड़े अधिक परमाणु वारहेड्स हैं, लेकिन भारत की मिसाइलें ज्यादा दूरी तक मार कर सकती हैं।

Read More »

Share this post :

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *