Yogi Adityanath Biopic का फर्स्ट लुक आया सामने, देखिए वीडियो

Yogi Adityanath Biopic VK News

Yogi Adityanath Biopic : भारत के सबसे ट्रैंड रहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर बायोपिक बन रही है। जैसे ही बायोपिक की पहली झलक सामने आई। उसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रैंड हो गई। लोग योगी आदित्यनाथ पर बन रही फिल्म के तस्वीर साझा कर रहे हैं। योगी का किरदार निभाने वाले कलाकार भी जमकर तारीफ हो रही है।

दरअसल, पिछले कुछ सालों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से लेकर पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) तक पर बायोपिक फिल्में बन चुकी हैं। इंदिरा गांधी का कैरेक्टर कई फिल्मों और वेब सीरीज में देखा गया है। इस कड़ी में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी जुड़ गया है।

हाल ही में योगी आदित्यनाथ की बायोपिक को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी कुछ अहम डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं। इस बायोपिक का टाइटल “अजेय: अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी” रखा गया है। हाल ही में इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

सोशल मीडिया पर First Look रिलीज

फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जारी कर दिया गया है। इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ के बचपन से लेकर सन्यास लेने और फिर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक की जर्नी को दिखाया जाएगा। फिल्म में योगी आदित्यनाथ के किरदार में एक्टर अनंत विजय जोशी (Anant Vijay Joshi) नजर आ रहे हैं। फैंस इस वीडियो को देखकर बेहद एक्साइटेड हो गए हैं और इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है।

Yogi Adityanath Biopic पर क्या बोले दर्शक

फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी सम्राट सिनेमैटिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन दिया गया, “उसने सब त्याग दिया, पर जनता ने उसे अपना बना लिया।” इस वीडियो पर फैंस के कई रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं।

  • एक यूजर ने कमेंट किया, “ट्रेलर शानदार लग रहा है, उम्मीद है कि फिल्म भी जबरदस्त होगी।”
  • दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं ये फिल्म सिर्फ निरहुआ सर के लिए देखूंगा।”
  • एक और यूजर ने लिखा, “लीड एक्टर अनंत जोशी का काम देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”

फिल्म में कौन-कौन ?

फिल्म में कई बड़े और जाने-माने एक्टर्स नजर आएंगे। इसमें परेश रावल, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और गरिमा सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में होंगे। फिल्म का निर्माण रितु मेंगी ने किया है और इसे कई अलग-अलग भाषाओं में रिलीज करने की प्लानिंग हो रही है।

बायोपिक फिल्मों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है और अब योगी आदित्यनाथ की लाइफ पर बनी ये फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। इसका टीजर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

One Reply to “Yogi Adityanath Biopic का फर्स्ट लुक आया सामने, देखिए वीडियो”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *