संभल के CO अनुज चौधरी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समर्थन किया है। एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने ये बयान दिया है। संभल सीओ अनुज चौधरी के “52 जुमे और एक होली” वाले बयान पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा, “होली के अवसर पर सबको एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। जुमे की नमाज हर Friday को होती है और होली साल में सिर्फ एक बार आती है। इसे peacefully explain किया गया है।”
‘अच्छा हुआ पहले ही बयान जारी कर दिया’ – CM Yogi
सीएम योगी ने आगे कहा, “मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने पहले ही बयान जारी कर दिया कि पहले होली का celebration होने दो। 14 मार्च को festival है और 2:00 PM तक होली खेलने दो, फिर उसके बाद जुमे की नमाज पढ़ना। कई Muslim धर्मगुरुओं ने भी इसे मानने की appeal की है।”
होली साल में एक बार पड़ती है, जुमे की नमाज तो हर सप्ताह पढ़नी है…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 8, 2025
आवश्यक नहीं है कि वह व्यक्ति मस्जिद में ही जाए, अगर जाना ही है तो रंग से परहेज न करे… pic.twitter.com/cTba047I8k
सीएम योगी ने कहा, “होली साल में एक बार आती है और जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है। ये स्थगित भी हो सकती है, कोई बाध्यकारी नहीं है। अगर कोई व्यक्ति नमाज पढ़ना चाहता है तो वो घर पर भी पढ़ सकता है। जरूरी नहीं कि वो मस्जिद ही जाए। अगर जाना भी है तो रंग से बचने की जरूरत नहीं।”
‘Pahalwan तो Pahalwan की तरह ही बोलेगा’
सीएम योगी ने पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के background का जिक्र करते हुए कहा, “वो police officer पहलवान भी रह चुके हैं, अर्जुन अवॉर्डी हैं, ex-Olympian हैं, तो पक्का पहलवान की तरह ही बोलेंगे. लेकिन जो सच है, उसे लोगों को accept करना चाहिए।”
क्या बोले थे संभल सीओ अनुज चौधरी?
हाल ही में media से बात करते हुए संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जिस तरह से Muslim community बेसब्री से Eid का इंतजार करती है, उसी तरह Hindu समाज Holi का wait करता है। इस बार होली 14 मार्च को है और उसी दिन जुमे की नमाज भी है।
उन्होंने कहा, “होली साल में सिर्फ एक बार आती है, जबकि जुमा 52 बार होता है। अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म corrupt होता है, तो वह उस दिन घर से न निकले।” सीओ अनुज चौधरी के इस बयान के बाद social media पर काफी debates हो रही हैं। कई लोग उनके statement को support कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। अब देखना होगा कि आगे ये मामला और कितना बड़ा issue बनता है।