हिजबुल्लाह के आका हसन नसरल्लाह ने इजरायल को युद्ध रोकने की धमकी दी थी. जिसके बाद आशंका थी कि, इस जंग में अब दूसरे देशों की भी एंट्री हो सकती है. लेकिन, इसी बीच अब इजरायल ने हमास पर सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है. अरबी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में मौजूद एक ऐसे घर पर बमबारी की है. कथित रूप से ये घर हमास के पॉलिटिक्स विंग के चीफ इस्माइल हानिया का है. nकुछ रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि, नसरल्लाह की धमकी के बाद इजरायल ने अपनी कार्रवाई तेज की है. हानिया के घर पर टारगेटेड हमला किया है. हालांकि, इस हमले को लेकर इजरायली सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान समाने नहीं आया है. बता दें कि, हानिया काफी समय से कतर में छुपकर बैठा है. हमास के आतंकियों की लाशें देखकर भी वो अपनी अय्याशी छोड़ने को तैयार नहीं है.nइससे पहले फिलिस्तीनी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, हानिया के शेख राडवान स्थित एक अन्य घर पर भी इजरायली स्ट्राइक की गई है. जिसमें उसके परिवार के 14 सदस्यों की मौत हो गई थी. मरने वालों में उसका भाई और भतीजा भी शामिल था. nनसरल्लाह ने इजरायल को दी थी चेतावनीnहिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार अपना बयान जारी किया है. जिसमें उसने इजरायली नरसंहार को लेकर अपनी सफाई दी. हालांकि, नसरल्लाह ने युद्ध में कूदने को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं. लेकिन, इजरायल को चेतावनी देते हुए ये जरूर कहा कि अगर हमला जारी रहा तो युद्ध की दिशा और दशा दोनों बदल जाएगी.