बड़ी ख़बरें

इस दिन से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, सामने आई तारीख!

संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होकर क्रिसमस (25 दिसंबर) से पहले खत्म हो सकता है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बुधवार (8 नवंबर) को सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि शीतकालीन सत्र तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम यानी 3 दिसबंर के कुछ दिन बाद शुरू होने की संभावना है. nइन पर हो सकती है चर्चाnप्रमुख आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन प्रमुख विधेयकों पर सत्र के दौरान विचार किए जाने की संभावना है. गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन विधेयकों पर अपनी रिपोर्ट को स्वीकारा है. संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ा है.      nमानसून सत्र में पेश किए गए इस विधेयक को सरकार ने विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों के विरोध के बीच संसद के विशेष सत्र में पारित करने पर जोर नहीं दिया.n सरकार इस विधेयक के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के दर्जे को कैबिनेट सचिव के बराबर लाना चाहती है. वर्तमान में उन्हें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के बराबर का दर्जा प्राप्त है. nसंसद का  शीतकालीन सत्र आम तौर पर कब होता है?nसंसद का  शीतकालीन सत्र आम तौर पर नवंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होता है. ये क्रिसमस से पहले समाप्त हो जाता है, लेकिन इस बार अभी तक आधिकारिक तौर पर सत्र को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई. 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *