उत्तरकाशी की टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकलने का इंतजार पूरा देश बेसब्री से कर रहा है. ऑगर मशीन से कई बार इन 41 मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा चुकी है. लेकिन, उसके ब्लेड्स हर बार धोखा दे जाते हैं. अब लोगों की उम्मीद प्लान-बी पर जा टिकी हैं. ऐसे में जानते हैं कि, मजदूरों को बाहर निकालने के लिए ये प्लान-बी आखिर है क्या?nक्या है प्लान-बी?nप्लान बी वर्टिकल ड्रिलिंग है. एक्सपर्ट पहले ही पहुंच चुके हैं. इस प्लान के तहत टनल में वर्टिकली 86 मीटर की खुदाई की जानी है. इसके तहत मजदूरों की जिंदगी बचाने के लिए सुरंग के ऊपर से खुदाई की जाएगी.nवर्टिकल ड्रिलिंग के लिए मशीनों को सुरंग के ऊपरी हिस्से पर ले जाया जाएगा, हालांकि इसको लेकर अब तक रेस्क्यू टीम में जुटी विभिन्न एजेंसियों ने कोई फैसला नहीं किया है. दूसरी ओर टनल के दूसरे सिरे से भी हॉरिजॉन्टल खुदाई की जा रही है. जिसके तहत खुदाई के लिए 3 ब्लास्ट किए जा चुके हैं.nn#WATCH | On Silkyara tunnel rescue operation, International Tunneling Expert, Arnold Dix says, “…We are looking at multiple options, but with each option, we are considering how do we make sure that 41 men come home safe and we don’t hurt anyone…The mountain has again… pic.twitter.com/STrFTk1eYun— ANI (@ANI) November 25, 2023nnnnक्या होती है वर्टिकल ड्रिलिंग?nवर्टिकल ड्रिलिंग वो प्रक्रिया है जिसमें हम पृथ्वी की सतह के नीचे अर्थ शाफ्ट बनाकर बोर (छेद)बनाया जाता है. यह वेंटिलेशन और संचार के लिए सीधी पहुंच प्रदान करने के लिए होता है. अगर होल पर्याप्त चौड़ा होता है तो फंसे हुए लोगों को निकाला जा सकता है.nक्या था प्लान-ए, जो हुआ फेल?nहाल ही में आपने खूब खबरें पढ़ी और देखी होंगी, जिनमें ये दावे किए जा रहे थे कि टनल में फंसे मजदूर जल्द ही बाहर निकल सकते हैं. ये मजदूर प्लान-ए के तहत ही बाहर आने वाले थे. प्लान-ए में ड्रिलिंग मशीन से सुरंग में 80 सेंटीमीटर मोटाई वाले पाइप को हॉरिजॉन्टल (क्षैतिज) मजदूरें के पास भेजा जा रहा था. लेकिन, जैसे ही पाइप 45-46 मीटर अंदर गया तो ऑगन मशीन के ब्लेड्स टूट गए. यानी मजदूरों से महज 12 से 15 मीटर की दूरी पर काम ठप हो गया.