एक स्टार्ट-अप कंपनी की CEO ने अपने चार साल के बच्चे की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, एक 39 वर्षीय महिला CEO के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. महिला ने नॉर्थ गोवा में अपने बेटे की हत्या की और फिर बैग में शव डालकर कर्नाटक लेकर वापस आ गई. nमहिला का नाम सूचना सेठ (Suchana Seth) है जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप माइंडफुल एआई लैब की CEO हैं. उन्हें सोमवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक बैग में उनके बेटे के शव के साथ गिरफ्तार कर हत्या का आरोप लगाया गया है. nसाथ आया था 4 साल का बेटा nजब सूचना सेठ ने गोवा के होटल के रूम से चेकआउट किया तो साफ-सफाई करने आए कर्मचारी ने खून का धब्बा देखा जिसके बाद इसकी खबर पुलिस को दी गई. सूचना अकेले ही कमरे से बाहर निकली और होटल के कर्मचारियों से बेंगलुरु के लिए टैक्सी बुक करने को कहा. स्टाफ ने फ्लाइट लेने की सलाह दी थी, मगर उन्हें तो टैक्सी ही चाहिए थी. लेकिन हैरानी की बात यह थी कि सूचना आई अपने चार साल के बेटे के साथ, जा अकेले रही है जिसके बाद होटल वालों को सूचना पर शक हुआ. nnMonster Bengaluru CEO Killed 4-Yr-Old Son As She Didn’t Want Ex-Husband To Meet Him: Reporthttps://t.co/uP73EMB6r6 #GoaMurdern— Free Press Journal (@fpjindia) January 9, 2024nnnnड्राइवर पहुंचा पुलिस स्टेशन nहोटल वालों को जब सूचना पर शक हुआ, तब उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद टैक्सी ड्राइवर को फोन किया गया पर जब पुलिस ने सूचना से बेटे के बारे में पूछा तब उन्होंने बताया कि बेटा दोस्त के साथ है. जब पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू की तो पता चला सूचना की कहीं हुई हर बात झूठ थी. ड्राइवर पुलिस की बात मानकर चित्रदुर्ग (यानी बेंगलुरु से करीब 200 किलोमीटर दूर) के पुलिस स्टेशन ले गया. चित्रदुर्ग पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर गोवा पूछताछ के लिए ले जाया गया है.nहार्वर्ड से पढ़ी है सूचना nसूचना को पुलिस स्टेशन ले जाकर उनसे पूछताछ की और सूचना के बैग से मिले बेटे के शव को कब्जे में ले लिया. सूचना सेठ के लिंक्डइन अकाउंट से पता चलता है कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलो थीं और एक डेटा साइंटिस्ट थीं, जिनके पास डेटा साइंस टीमों के साथ काम करने का 12 वर्षों का अनुभव है और 2021 के लिए AI Ethics में शीर्ष 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में से एक हैं. n