1 दिसम्बर को रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. आग की रफ्तार से बढ़ रही इस फिल्म ने सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर 2′ और शाहरुख खान की फिल्म जवान’ और ‘पठान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ कर छपरफाड़ कमाई की है. nएक हफ्ते में सारे रिकॉर्ड को तोड़, कमाई कर चुकी फिल्म ‘एनिमल’ ने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर इसका क्रेज़ जारी है. यह फिल्म एक ऐसी रेस में है, जिसने इस साल रिलीज हुई सभी सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया और खुद नंबर 1 के स्थान पर पहुंच चुकी है. nरणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज होने के 10वें दिन बाद भी थिएटर्स में आग लगी हुई है. दर्शकों के ऐसी क्रेज़ की वजह से आज भी थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ देखने को मिल रही है. nफिल्म ‘एनिमल’ ने कितनी की कमाई nपहले हफ्ते में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म ‘एनिमल’ ने सबको हैरान कर पीछे छोड़ दिया. वहीं दूसरे हफ्ते में कमाई भले ही पहले हफ्ते के मुकाबले कम हुई, लेकिन अभी भी फिल्म का क्रेज़ नहीं थमा. nफिल्म ‘एनिमल’ ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे nफिल्म ‘एनिमल’ ने सनी देओल की ‘गदर 2’ को सिर्फ 10 दिनों में ही पीछे छोड़ दिया है, जिसने 691 करोड़ रुपये का लाइफटाइम ग्रॉस कलेक्शन किया था. सिर्फ हिंदी वर्जन से ही ‘एनिमल’ फिल्म की कमाई कुल 387 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो चुका है, जिसने ‘दंगल’, ‘संजू’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया हैn