झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और उनके करीबियों के ठिकानों से आयकर विभाग ने छापे मारा. इस रेड में अब तक 210 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश मिल चुका है. छापेमारी की कार्रवाई बुधवार, 6 दिसंबर को शुरू हुई थी, और अभी भी जारी है. कांग्रेस सांसद के ठिकानों इतनी बड़ी संख्या में नोट मिले हैं कि अभी तक इनकी गिनती पूरी नहीं हो पाई है. आयकर विभाग बड़ी-बड़ी मशीनों के जरिए नोटों की गिनती कर रहा है.nnबड़ी खबर !कांग्रेस सांसद के घर मिला 200 करोड़ कैशझारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 10 ठिकानों पर छापेमारी।9 अलमाड़ी और बैग में भरे मिले 500 , 200 और 100 क नोट।राहुल गांधी के काफी करीबी हैं कांग्रेस सांसद।pic.twitter.com/WdN9oNQCJpn— Panchjanya (@epanchjanya) December 8, 2023nnnnइनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक विभाग की टीमों ने ये छापे ‘बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड’ से जुडे़ ठिकानों पर मारे हैं. ये कंपनी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार की है. इंडिया टुडे के मुताबिक धीरज साहू का परिवार शराब व्यवसाय से जुड़ा है. उनकी ओडिशा में शराब बनाने की कई फैक्ट्रियां हैं.nआयकर विभाग की टीम ने ये छापे झारखंड में धीरज साहू के पैतृक आवास पर मारे हैं. इसके अलावा विभाग की कुछ टीमें राज्य के रांची और लोहरदगा में भी कंपनी से जुड़े प्रतिष्ठानों में कार्रवाई कर रही हैं. ओडिशा के संबलपुर, बोलांगीर, टिटिलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर में भी रेड की कार्रवाई चल रही है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक ठिकाने पर छापा पड़ा है.nपीएम मोदी ने कसा तंजnnदेशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें…