बड़ी ख़बरें

छत्तीसगढ़ पहुंचे PM मोदी, पहले की पूजा-अर्चना…फिर कांग्रेस को 'धोया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी छत्तीसगढ़ में हैं. उन्होंने राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. 7 नवंबर को राज्य में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान होगा.nप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के सिवनी में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि, प्रदेश में इस बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी आज एमपी में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. सिवनी के बाद वह खंडवा में भी एक जनसभा करेंगे.nn#WATCH | Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi offered prayers at Maa Bamleshwari temple in Rajnandgaon’s Dongargarh. pic.twitter.com/JpX8xb2MWfn— ANI (@ANI) November 5, 2023nnnnभाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि, मध्य प्रदेश विकास और सुशासन की निरंतरता चाहता है. उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए शुभ है. मैंने आचार्य विद्यासागर जी का आशीर्वाद लिया. उन्होंने ओपिनियन पोल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा विजय क्या होती है, यहां आकर देखिए. 30 साल बाद कोई प्रधानमंत्री यहां आया है. ये सौभाग्य भी मुझे मिला.nप्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘मेरा निश्चय है कि आने वाले 5 सालों के लिए मुफ्त राशन देंगे. इस पर केंद्र सरकार लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करने वाली है. 2014 से पहले कांग्रेस का एक घोटालो लाखों-करोड़ों रुपए का होता था लेकिन बीजेपी में ये गरीब की भलाई में खर्च होता है. हमारे आदिवासी भाई-बहनों के यहां लखन कुंवर की पूजा अर्चना कर खेती शुरू करने की परंपरा है लेकिन कांग्रेस ने बीते दशकों में कांग्रेस ने भारत की आजादी का पूरा श्रेय एक ही परिवार के नाम कर दिया. कांग्रेस के लिए उससे बड़ा कुछ है ही नहीं. उन्होंने कहा कि आजकल एक नेता आदिवासी इलाकों में जाकर झूठ फैला रहे हैं. कांग्रेस के मुंह से आदिवासी नाम शोभा नहीं देता है.’nnFeeling blessed to receive the blessings of Acharya Shri 108 Vidhyasagar Ji Maharaj Ji at the Chandragiri Jain Mandir in Dongargarh, Chhattisgarh. pic.twitter.com/wNfvbbwfKHn— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2023nnnnइसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने संत विद्यासागर महाराज से मुलाकात की. इसको लेकर उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘डोंगरगढ़ में चंद्रगिरि जैन मंदिर में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करके धन्य महसूस कर रहा हूं.’nप्रदेश में दो चरणों में होगा मतदानnबता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, वहीं दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को आयोजित होगा. दोनों की चरणों के परिणाम 3 दिसंबर को अन्य चार राज्यों के साथ जारी किए जाएंगे.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *