बड़ी ख़बरें

जल्द ही अगली फिल्म में नजर आएंगे प्रभास, फिल्म निर्देशक Maruthi ने किया ट्वीट

साउथ के सुपरस्टार ‘प्रभास’ की रिलीज हुई फिल्म ‘सालार’ ने अच्छी कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. वहीं, अब एक्टर के अपने अगले प्रोजेक्ट की भी घोषणा हो गई है, जिसकी जानकारी अगले प्रोजेक्ट के निर्देशक मारुति ने अपने (एक्स) पर एक पोस्ट कर दी है. nनिर्देशक ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं बहुत लंबे टाइम से इस पल का इंतजार कर रहा था और इसके लिए मैं बहुत ही एक्साइटेड भी हूं. रिबेल स्टार प्रभास को एकदम नए अवतार में प्रजेंट करने के लिए बहुत ही खुशी है. पोंगल पर आप सभी से मुलाकात होगी. nnExcited and been waiting for this moment for a long time!Happy to present Rebel Star #Prabhas in a brand new avatar

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *