बड़ी ख़बरें

पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, CM गहलोत-लाल डायरी का जिक्र कर कही ये बात

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इनकी सरकार राजस्थान में जाने वाली है. ये लोग (कांग्रेस) भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उन्होंने इस दौरान दावा किया कि बीजेपी की सरकार बनेगी. nपीएम मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में कहा, ”राजस्थान चुनावों में लाल डायरी की चर्चा भी खूब है. क्या लाल डायरी के बाद कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी जितना चाहिए. मै तो आपसे कहूंगा की आप सभी भी जो भी कोंग्रेसी नेता आपसे वोट मांगने आएंगे तो उससे लाल डायरी के बारे में जरूर पूछना.”nउन्होंने आगे  कहा कि राजस्थान कह रहा है कि जा रही है कांग्रेस और बीजेपी आ रही है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस का डिब्बा गुल है.अब राजस्थान की बारी है.nपीएम मोदी ने क्या कहा?nपीएम मोदी ने कठाक्ष करते हुए कहा कि आप सोचिए, जहां-जहां कांग्रेस आती है, वहां आतंकी, दबंग और दंगाई के हौसले क्यों बढ़ते हैं?  इसका जवाब है- कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति। कांग्रेस राजस्थान को उस दिशा में ले जा रही है. जहां राजस्थान की संस्कृति और परंपरा खतरे में पड़ जाएगी.  nउन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षों में राजस्थान में आप लोग कोई भी तीज त्योहार शांति से नहीं मना पाए हैं. कभी दंगे, कभी पत्थरबाजी, कभी कर्फ्यू… कांग्रेस की पिछले पांच सालों की यही तस्वीर रही है। इसलिए कांग्रेस को यहां से हटाना बहुत जरूरी है. nअशोक गहलोत का किया जिक्र nपीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के रिश्तेदारों पर आरोप लगते हैं. कांग्रेस विधायक महिलाओं के खिलाफ खुलकर बयान बाजी करते हैं. जब मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत) ऐसे हों जो कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को फर्जी बता दे तो अत्याचारियों के हौसले बुलंद ही हो जाते हैं.  nबता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 25 नवंबर को होगी, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी. 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *