बड़ी ख़बरें

'ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं', क्रिकेट के जरिए PM मोदी ने कांग्रेस को 'लपेटा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की सियासी पिच पर कांग्रेस को बैकफुट पर धकेलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 25 नवंबर को ही राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं और उसके पहले पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलियों करते हुए कांग्रेस को घेर रहे हैं. रविवार को चुरू की रैली में प्रधानमंत्री ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है, लेकिन कांग्रेस वालों में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर… ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं.nnnचूरू के तारानगर की विशाल जनसभा में मेरे परिवारजनों का ये जोश और उत्साह साफ संकेत है कि लोगों को भाजपा के ट्रैक रिकॉर्ड पर विश्वास है। आशीर्वाद देने आए सभी लोगों का वंदन। https://t.co/kHeWXFEsGAn— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023nnn

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *