बड़ी ख़बरें

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान, शमी समेत इन खिलाड़ियों के नाम

खेल पुरस्कारों के लिए नाम का ऐलान हो गया है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न सम्मान के लिए भारत के दो युवा बैडमिंटन स्टार को चुना गया है. इस साल के लिए खेल रत्न पुरस्कार चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को दिया जाएगा. इन दोनों ने दुनिया भर में बैडमिंटन युगल में भारत का नाम रोशन किया है. खेल मंत्रालय ने इन सभी नामों की पुष्टि की है. nसभी खिलाड़ी जनवरी में सम्मानित किए जाएंगे और इसके लिए विशेष आयोजन होता है. उसी दौरान यह खेल पुरस्कार दिए जाएंगे. खिलाड़ी राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए जाएंगे. खेल मंत्रालय के मुताबिक, 26 एथलीट्स अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होंगे. सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों का चयन उस साल उनके प्रदर्शन को देखकर किया जाता है. खेल विभाग उनके नाम की सिफारिश करती है. अर्जुन अवॉर्ड्स पाने वालों कि लिस्ट में लंबी कूद के एथलीट श्रीशंकर, स्टार पैरा एथलीट शीतल देवी, स्टार महिला हॉकी प्लेयर सुशीला चानू समेत 26 एथलीट्स शामिल हैं.nखेल मंत्रालय के मुताबिक, अलग-अलग समितियों की सिफारिशों के आधार पर और पूरी जांच पड़ताल के बाद सरकार ने इन सभी खिलाड़ियों, कोचों और संस्थाओं को अवॉर्ड के लिए चुना है. मंत्रालय ने सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों, कोचों और संस्थाओं की सूची भी जारी की है. nखेल अवार्ड के लिए जारी की गई एथलीटों की लिस्ट:-nखेल रत्न अवॉर्ड 2023nचिराग शेट्टी – बैडमिंटनnसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी – बैडमिंटनnअर्जुन अवॉर्ड 2023 nमोहम्मद शमी – क्रिकेटnओजस प्रवीण देवताले – तीरंदाजीnअदिति गोपीचंद स्वामी – तीरंदाजीnश्रीशंकर – एथलेटिक्सnपारुल चौधरी – एथलेटिक्सnमोहम्मद हुसामुद्दीन – बॉक्सरnआर वैशाली – शतरंजnसुशीला चानु – हॉकीnपवन कुमार – कबड्डीnरितु नेगी – कबड्डीnनसरीन – खो-खोnपिंकी – लॉन बॉल्सnऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर – शूटिंगnईशा सिंह – शूटिंगnहरिंदर पाल सिंह – स्क्वैशnअयहिका मुखर्जी – टेबल टेनिसnसुनील कुमार – रेसलिंगnअंतिम – रेसलिंगnरोशीबिना देवी – वुशुnशीतल देवी – पैरा आर्चरीnअजय कुमार – ब्लाइंड क्रिकेटnप्राची यादव – पैरा कैनोइंगnअनुश अग्रवाल – घुड़सवारीnदिव्यकृति सिंह – घुड़सवारी ड्रेसेजnदीक्षा डागर – गोल्फnकृष्ण बहादुर पाठक – हॉकीnगौरतलब हो कि, यह सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति भवन में दिए जाएंगे. यह सभी अवॉर्ड राष्ट्रपति द्वारा खिलाड़ियों को प्रदान किए जाएंगे. खेल मंत्रालय ने जो लिस्ट जारी की है उसमें कुल 29 खिलाड़ियों और एथलीटों को शामिल किया है.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *