बड़ी ख़बरें

शायरी सुनाकर 'महफिल' लूट गए CM योगी, विपक्ष को बुरा 'धोया'

यूपी विधानसभा (UP Assembly) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) का आज आखिरी दिन था. सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भाषण देते हुए विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला. योगी ने कहा कि, मुझे अफसोस हो रहा था कि नेता विरोधी दल लीग से हट कर आजकल बोलने के आदी हो चुके है. यही बीमारी बिहार में देखने को मिल रही है. मेरे वित्त मंत्री शेरो शायरी के शौकीन हैं.nशायरी सुना अखिलेश को ‘धोया’nसीएम योगी ने शायराना अंदाज में कहा, ‘बड़ा हसीन है उनकी जबान का जादू, लगा के आग बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में लाखों बस्तियां लूटी, वही नसीब की बात करते हैं.’nnविधान सभा के शीतकालीन अनुपूरक बजट सत्र में सीएम योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा #CMYogiSpeakspic.twitter.com/oyLArdMsM0n— Nupur Sharma

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *