बड़ी ख़बरें

सत्ता में काबिज रहने के लिए जनता के हितों को दरकिनार करना विपक्ष की आदत: दयाशंकर सिंह

पलामू झारखंड: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह ने झारखंड में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। झारखंड के पलामू और गढ़वा में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सत्ता में काबिज झारखंड मुक्ति मोर्चा को प्रदेश के नागरिकों की बेहतरी से कोई लेना-देना नहीं है।nझामुमो किसी तरह से सत्ता पर काबिज रहकर झारखंड को बर्बादी की कगार पर ले जाने को तैयार है। इसी के लिए झामुमो उस राजद के गोद में जाकर बैठ गया है जिसने कभी झारखंड के गठन का खुला विरोध किया था। दयाशंकर सिंह ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी सरकारों ने छत्तीसगढ़ और झारखंड के गठन का विरोध किया जबकि इस राज्य की जनता की बेहतरी के लिए इन दोनों राज्यों का गठन बहुत जरूरी था। दयाशंकर सिंह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा आदिवासी समाज को सर्वोपरि स्थान दिया है। आदिवासी समाज के लोगों के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा की है।nछत्तीसगढ़ और झारखंड का गठन बीजेपी सरकार में भी संभव हो सका जिसका लाभ आज दोनों राज्यों के नागरिकों को प्राप्त हो रहा है। दयाशंकर सिंह ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार का तांडव किया है। दयाशंकर सिंह ने आम जनता से निवेदन किया कि झारखंड में भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री को बदलकर राज्य के विकास के लिए पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए प्रदेश में बीजेपी की सरकार का होना बहुत ही जरूरी है।nदयाशंकर सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि हर साल पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे, नहीं तो इस्तीफा देंगे, क्या 25 लाख युवाओं को नौकरी मिली? युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था, क्या युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला। जयशंकर सिंह ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनते ही लाखों युवाओं को नौकरी दी जाएगी। बीजेपी ने ग्रेजुएट युवाओं को प्रत्येक महीने दो हजार रुपए देने का वादा किया है जिसे पूरा किया जाएगा। चुनाव प्रचार के दौरान दयाशंकर सिंह के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप पांडेय, राघव सिंह, दिनेश प्राताप सिंह तुषार दुबे उत्कर्ष सिंह आदि मौजूद रहे।

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *