मौसम में ठंड के साथ कोहरा, धुंध, ओस , पाला पड़ने की खबरें लगातार आ रही है. लेकिन क्या आप जानते है कि एक जैसे दिखने वाले कोहरे,धुंध और पाला में क्या अंतर है. आज हम आपको इस बारे में बताएंगे.nnदिन के समय पृथ्वी गर्म हो जाती है और रात में तापमान कम हो जाता है. सर्दियों के वक्त जमीन का तापमान इतना कम हो जाता है कि उसके संपर्क में आने वाली वायु का तापमान ओसांक बिंदु से नीचे चला जाता है. कोहरा एक तरह का जलवाष्प है.nnपाला बहुत ज्यादा सर्दी होने पर पड़ता है. जब वायु में उपस्थित जलवाष्प का तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है तो ओस की बूंदें संघनित होकर बर्फ के रुप में जमने लगती है, इसे ही पाला कहते हैं.nnबता दें कि पाला फसलों के लिए काफी हानिकारक माने जाते हैं और फसल को काफी नुकसान होता है. कोहरे का धुएं के साथ मिश्रण होने पर धुंध (Smog) का निर्माण होता है. तकनीकी तौर पर कोहरे और धुंध में बस विजिबिलिटी यानी दृश्यता का फर्क होता है. यदि दृश्यता की सीमा एक किमी या इससे कम हो तो उसे कुहासा या धुंध कहते हैं.nnजब जलवाष्प पूरी तरह से हवा को सैचुरेटेड करने लगता है तो पानी की बूंदें कंडेंस्ड होने लगती हैं, या फिर गैस से वापस तरल में बदल जाती हैं. तो ये बूंदें हवा में रह जाती हैं और एक मोटी धुंध के रूप में दिखाई देती हैं, जिसे कोहरे के रूप में जाना जाता है.