गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को फेडरल कोर्ट ने एंटीट्रस्ट मुकदमे में फिर से गवाही देने के लिए बुलाया. इस मामले में वह दो हफ्ते में दूसरी बार फेडरल कोर्ट पहुंचे. पिचाई ने अदालत में बताया कि उनकी कंपनी Apple को Safari सर्च रेवेन्यू का 36 परसेंट भुगतान करती है. उन्होंने यह भी बताया कि सैमसंग को Apple के मुकाबले आधे से भी कम भुगतान किया जाता है. पीटीआई के अनुसार फोर्टनाइट निर्माता एपिक गेम्स की तरफ से Google के खिलाफ दायर मुकदमे में गवाही देने के लिए फेडरल कोर्ट पहुंचे थे.nपिचाई ने वाशिंगटन डीसी की यात्रा के 15 दिन बाद अदालत में यह गवाही दी है. गूगल पर आरोप लगाया गया कि उसने अपने प्रमुख सर्च इंजन की पावर का दुरुपयोग किया और कंप्टीशन व इनोवेशन को दबा दिया है. रिपोर्ट के अनुसार Google के लिए गवाही देने वाले एक जानकार ने सफारी ब्राउजर में Google के सर्च एड रेवेन्यू से Apple की 36 प्रतिशत कटौती का खुलासा किया. इसके बाद Epic के वकील लॉरेन मोस्कोविट्ज ने Pichai से पूछा कि क्या अमाउंट सही थी. जवाब में, Pichai ने भी इस पर हामी भरी.nइसके बाद मॉस्कोविट्ज ने पिचाई से पूछा कि क्या Google ने सबसे ज्यादा एंड्रायड स्मार्टफोन की बिक्री करने वाली कंपनी सैमसंग को केवल 16 परसेंट का भुगतान किया है. यह Apple को दिए गए पेमेंट के आधे से भी कम है. इस पर पिचाई की तरफ से जवाब दिया गया कि यह संभव है. हालांकि वह इस पर पक्का नहीं थे.nकुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अदालत के अवकाश पर जाने से पहले, पिचाई और मॉस्कोविट्ज के बीच ’75 मिनट’ तक चली बहस से माहौल तनावपूर्ण हो गया था.