इजरायल और हमास के बीच सात दिनों के सीजफायर के बाद एक बार फिर ये जंग शुरू होती नजर आ रही है. दरअसल, इजरायली डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि हमास सीजफायर के समझौते का उल्लंघन कर रहा है. इजरायली मीडिया के अनुसार आईडीएफ ने दावा किया है कि गाजा से इजरायल की ओर हमला किया गया. हालांकि, IDF ने भी मुंहतोड़ जबाव दिया.nइजरायल रक्षा बलों के अनुसार हमास ने युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन किया है. इतना ही नहीं इजरायल पर रॉकेट भी दागे हैं. वहीं जवाब में आईडीएफ ने आतंकवादी समूह पर अपने हमलों को फिर से शुरू कर दिया है.nगाजा से सुबह 7 बजे के करीब दागे गए कई रॉकेटnIDF के अनुसार सुबह 7 बजे के आसपास गाजा से कई रॉकेट दागे गए, जिससे होलीट के दक्षिणी समुदाय में सायरन बजने लगे. हालांकि इस दौरान आयरन डोम का इस्तेमाल इन हमलों को रोकने के लिए नहीं किया गया क्योंकि वे गैर-आबादी वाले क्षेत्रों की ओर जा रहे थे. यह सुबह 6 बजे के आसपास कई प्रक्षेपणों के अतिरिक्त है.nहमास को खत्म करने के लिए पीएम नेतन्याहू का बिग प्लानnइजरायल गाजा में हमास को खत्म करने के लिए दुनिया भर में हमास नेताओं को खत्म करने की योजना बना रहा है. इजरायली अधिकारियों के हवाले से वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जांच एजेंसियों को गाजा के बाहर हमास के शीर्ष नेताओं की हत्या की योजना तैयार करने का आदेश दिया है. पीएम नेतन्याहू जाहिर तौर पर तुर्की, कतर और अन्य जगहों पर रह रहे हमास के शीर्ष नेताओं को निपटाने की योजना बना रहे हैं.