पिछले 5 दिनों से देशभर में सिर्फ एक ही धन कुबेर की चर्चा है. हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू की. ओडिशा और झारखंड में धीरज साहू के ठिकानों पर रविवार को पांचवें दिन भी इनकम टैक्स की रेड जारी है. धीरज साहू के धनलोक को देखकर इंसान तो क्या…मशीनें भी हैरत में पड़ गईं. नोटों की गिनती करते करते अब तक कई मशीनें भी खराब हो चुकी हैं. जिसके बाद भुवनेश्वर से नोट गिनने की नई मशीनों को मंगवाना पड़ा. तब जाकर नोटों की गिनती दोबारा शुरू हो सकी.nरेड कितनी बड़ी है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, रुपयों को गिनने के लिए 40 मशीनें लगाई गई हैं. वहीं, 50 कर्मचारी दिन रात इन मशीनों की मदद से नोटों को गिन रहे हैं…धीरज साहू के खजाने में से अब तक 300 करोड़ की गिनती पूरी हो चुकी है, हालांकि ये आंकड़ा अभी और बढ़ेगा. ओडिशा की बात करें तो, वहां से कुल 176 बैग भरकर नोट बरामद किए गए थे. जिनमें से अब तक सिर्फ 106 बैग की गिनती पूरी हुई है. यानी 70 बैग में भरे नोटों की गिनती अभी भी बाकी हैं.nवहीं, अब धीरज साहू के कर्मचारियों के घर भी नोट ‘उगलने’ लगे हैं. धीरज साहू की फर्म के मैनेजर बंटी के ठिकाने से भी कैश से भरे 20 बैग बरामद किए गए हैं. इन बैगों में करीब सौ करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है. nइतना ही नहीं, खबर ये भी है कि साहू की कंपनी के कुछ कर्मचारी गायब हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को शक है कि, धीरज साहू के पैसों को अलग-अलग ठिकानों पर छिपा कर रखा गया है. जिसे गायब कर्मचारियों के जरिए जलाया या नष्ट किया जा सकता है. ऐसे में अब गायब कर्मचारियों की तलाश शुरू कर दी गई है. nबता दें कि, कांग्रेस के कैश किंग धीरज साहू के अब तक तीन ठिकानों पर छापेमारी हुई है. इनमें झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा शामिल है. उधर धीरज की संपत्ति को लेकर कांग्रेस बीजेपी समेत तमाम दलों के निशाने पर आ गई है. बीजेपी कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर रही है.nकांग्रेस ने धीरज साहू से मांगा जवाबnउधर खुद कांग्रेस ने धीरज साहू से दूरी बनाई हुई है. झारखंड से कांग्रेस नेता अविनाश पांडे का कहना है कि, मीडिया और विपक्ष जो आरोप लगा रहे हैं…उनकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. पार्टी की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि, ये धीरज साहू का निजी मामला है और इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस पार्टी खुद भी ये जानना चाहती है कि धीरज साहू के पास आखिर इतने पैसे कहां से आए. पार्टी ने धीरज से आधिकारिक स्टेटमेंट मांगा गया है.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- अचानक गायब हुए धीरज साहू के कर्मचारी, जांच एजेंसी का बड़ा खुलासा
अचानक गायब हुए धीरज साहू के कर्मचारी, जांच एजेंसी का बड़ा खुलासा
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
VK News Podcast : महात्मा गांधी कोई भगवान नहीं- Nazia Elahi Khan
By Mohit Singh 42 minutes ago -
बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही लाखों रुपए
By Mohit Singh 2 hours ago -
Mahakumbh 2025 : हो गया महाकुंभ 2025 का शुभारंभ
By Mohit Singh 5 hours ago -
गरीब नवाज शरीफ दरगाह एक कोठा है- नाजिया इलाही खान
By Mohit Singh 20 hours ago -
स्वार्थी राजनीति का नतीजा INDI गठबंधन- Giriraj Singh
By Mohit Singh 1 day ago -
Amit Shah को चुनाव की वजह से हो रही झुग्गीवासियों की चिंता- Manoj Jha
By Mohit Singh 1 day ago