गरीब नवाज शरीफ दरगाह एक कोठा है- नाजिया इलाही खान

Nazia Elahi Khan VK News

Nazia Elahi Khan VK News

खान लीगल सॉलिसिटर फर्म की अध्यक्ष Nazia Elahi Khan अक्सर अपने बेबाक और विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह और मुसलमानों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने विवाद खड़ा कर दिया है।

गरीब नवाज पर विवादित टिप्पणी

नाजिया इलाही खान ने अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर कहा कि “गरीब नवाज एक कोठा है।” उनकी इस टिप्पणी ने मुस्लिम समाज में रोष पैदा कर दिया है।

मुसलमानों पर तीखे प्रहार

नाजिया ने सिर्फ दरगाह ही नहीं, बल्कि मुसलमानों के व्यवहार और परंपराओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मुसलमानों में बहुत ठरक है।” साथ ही, उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के नमाज़ पढ़ने से लेकर मुस्लिम युवकों के नाइट फॉल जैसे विषयों पर भी विवादित बयान दिए।

वीके न्यूज पॉडकास्ट में बेबाक अंदाज

नाजिया का ये बयान VK News के एक पॉडकास्ट में आया, जहां उन्होंने अपने विरोधियों पर भी तीखे हमले किए। उन्होंने कहा, “जो लोग मुझ पर हमला करते हैं, मैं उन्हें करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटती।”

सोशल मीडिया पर हंगामा

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। नाजिया के बयान की कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ उनके बेबाक अंदाज की सराहना कर रहे हैं।

वीके न्यूज पर देखें पूरा पॉडकास्ट

नाजिया का पूरा इंटरव्यू और उनका बेबाक अंदाज देखने के लिए वीके न्यूज के यूट्यूब चैनल पर ये पॉडकास्ट उपलब्ध है। ये बयान उनके प्रशंसकों और विरोधियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। ये देखना दिलचस्प होगा कि नाजिया अपने इस बयान पर क्या सफाई देती हैं।

Exit mobile version