'अनपढ़ बच्चा है राहुल गांधी..', CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस की 'क्लास' लगा दी!

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. वहीं, बात जब राहुल गांधी की आती है तो वो और ज्यादा मुखर हो जाते हैं. अब सीएम हिमंत ने राहुल गांधी को ‘अनपढ़ बच्चा’ बोल दिया है. क्यों बोला? कब बोला? सब बताएंगे इस खबर में…nदरअसल, राहुल गांधी मिजोरम के दौरे पर हैं. जहां, इसी साल के अंत में विधानसभा चुनवा होने हैं. अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया था. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटों को लेकर सवाल किए थे. इसी पर हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर हमला बोला है.nसीएम सरमा ने कहा, ‘वंशवाद की राजनीति की बात हो तो राहुल गांधी को इसके बारे में पता होना चाहिए. अमित शाह का बेटा राजनीति में नहीं है. लेकिन राहुल का पूरा परिवार राजनीति में है. मुझसे उसके बारे में ज्यादा मत पूछिए. वो एक अनपढ़ बच्चा है. उन्हें लगता है कि BCCI, BJP की शाखा है. क्या राजनाथ सिंह के बेटे की तुलना प्रियंका गांधी से की जा सकती है? वो उत्तर प्रदेश में केवल एक विधायक है. क्या वो BJP को नियंत्रित करता है?’nहिमंता बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि, ‘राहुल को राजनीति के बारे में कोई ज्ञान नहीं है. उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि वंशवाद की राजनीति के मूल में वे ही हैं. एक ही परिवार के माता, पिता, दादा, बहन, भाई – सभी राजनीति में हैं. वे बराबरी से पार्टी को नियंत्रित कर रहे हैं.’

Exit mobile version