BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने वीर बाल दिवस के मौके पर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पेश किए गए भारतीय नक्शे को लेकर सवाल उठाए। त्रिवेदी ने कहा, “आज हमारा देश वीर बाल दिवस मना रहा है, लेकिन इस समय एक और तस्वीर सामने आई है जो दिल को दुखाती है।”
उन्होंने कहा, “BJP कर्नाटक ने एक ट्वीट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि बेलगावी में कांग्रेस के कार्यक्रम में लगाए गए भारतीय मानचित्र में पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) और अक्साई चीन नहीं दिखाए गए हैं।” त्रिवेदी ने इसे कांग्रेस की पुरानी आदत बताते हुए कहा कि “वे पहले भी ऐसी हरकतें कर चुके हैं।”
‘भारत-विरोधी ताकतों के साथ कांग्रेस का संबंध स्पष्ट’
सांसद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “ये बहुत दुखद है कि जो ताकतें भारत को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं, उनके साथ कांग्रेस का संबंध अब और अधिक स्पष्ट हो गया है।” उन्होंने कांग्रेस पर भारत की अखंडता (integrity) और संप्रभुता (sovereignty) से समझौता करने का आरोप लगाया।
वीर बाल दिवस की पवित्रता पर सवाल
त्रिवेदी ने कहा कि इस तरह के कृत्य वीर बाल दिवस की भावना को ठेस पहुंचाते हैं। “गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को याद करने के इस पवित्र दिन पर ऐसी घटनाएं देशवासियों को आहत करती हैं,”
BJP ने की सख्त कार्रवाई की मांग
BJP ने कांग्रेस से इस मुद्दे पर सफाई देने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। त्रिवेदी ने कहा कि ये मामला सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता के सम्मान का है। BJP सांसद Sudhanshu Trivedi के इन आरोपों ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है, और अब कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार है।