कांग्रेस नेता शशि थरूर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज, राजीव चंद्रशेखर ने भेजा नोटिस

लोकसभा चुनाव की तैयारियां  पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे.        nमगर इसी बीच केरल के तिरुवनंतपुरम से BJP उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कर माफी मांगने के लिए 24 घंटे का समय दिया है.  nक्या है पूरा मामला? nकांग्रेस नेता शशि थरूर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से चुनावी मैदान में खड़े हैं और उन्हें टक्कर देने के लिए BJP ने राजीव चंद्रशेखर को टिकट दिया है. ऐसे में शशि थरूर ने राजीव पर कैश फॉर वोट जैसा गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि राजीव ने वोट खरीदने के लिए कुछ समुदायों के धार्मिक नेताओं के सामने पैसों की पेशकश की है.  nराजीव चंद्रशेखर ने दी चेतावनी nBJP नेता राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर के बयान पर हैरानी जताई और चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने अपने बयान को वापस नहीं लिया और सार्वजनिक तौर पर उन से माफी नहीं मांगी तो शशि थरूर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.   राजीव ने शशि थरूर के बयान को पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद बताया है. 

Exit mobile version