कैसे कट्टर बना लारेब हाशमी…क्यों काटी गर्दन? खुल गए सभी राज!

प्रयागराज में कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले और फिर वीडियो जारी करने वाले लारेब हाशमी (Laraib Hashmi) को लेकर अब नए खुलासे हो रहे हैं. अब पुलिस को पूछताछ में पता चला कि लारेब पाकिस्तानी मौलाना से प्रभावित था. उसने सबक सिखाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया. इसके अलावा, आरोपी लारेब ने तालिबान के वीडियो देखे थे. वह गर्दन काटने वाले वीडियो से प्रभावित था. लारेब कंडक्टर हरिकेश की गर्दन काटना चाहता था. उसने वीडियो देखकर घर में काटने की प्रैक्टिस की थी. लारेब ने पुलिस पूछताछ में ये कबूल किया.nमारने के बाद लारेब ने वीडियो क्यों बनाया?nपाकिस्तानी मौलाना के सवाल पर लारेब हाशमी ने कहा कि बरेलवी हैं, इसलिए उनको मानते हैं, वो पंजाबी बोलते हैं. उनकी आडियोलॉजी हम लोगों को मिलती है. लारेब ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हां मैंने ही उसे सबक सिखाया है. वह मुझे मेरी दोस्तों के सामने बेइज्जत कर रहा था. इसीलिए मैं उसको अल्लाह के पास पहुंचना चाहता था. मैंने वीडियो इसलिए बनाया कि लोगों को पता चल सके कि मैंने उसे क्यों मारा.nहमले के पहले लगाया था बदले का स्टेटसnलारेब के दोस्तों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर बदला लेने का स्टेटस अपडेट किया था. बता दें कि आरोपी बीटेक का स्टूडेंट है. लारेब हाशमी को एसीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. फिलहाल घायल होने की वजह से उसे जेल नहीं भेजा गया है. एसआरएन अस्पताल में पुलिस कस्टडी में उसका इलाज चल रहा है.nलारेब का कबूलनामाnलारेब हाशमी ने कबूल किया कि मैंने कंडक्टर को सबक सिखाया. कंडक्टर ने दोस्तों के सामने बेइज्जती की थी. मैं उसको अल्लाह के पास पहुंचाना चाहता था. हथियार को घर से लेकर आया था. कंडक्टर को अच्छे से सबक सिखाना था. कंडक्टर ने मुझे जातिसूचक शब्द बोले थे. उसके बाद दो दिन तक मैं सो नहीं पाया था. रात भर मुझे बेइज्जती याद आती रही. आखिरकार मैंने अपना बदला पूरा किया. अब मुझे सुकून से नींद आएगी. पुलिस के इंसाफ पर भरोसा नहीं है. nइससे पहले ये बात भी सामने आई थी कि लारेब हाशमी एक पाकिस्तानी मौलाना से प्रभावित है. वह मौलाना के वीडियो देखा करता था. मौलाना के विचारों से लारेब प्रभावित था. उसने यूट्यूब पर मौलाना के वीडियो देखे थे. लारेब, मौलाना के तकरीर सुनता था. उसने सबक सिखाने के लिए वारदात को अंजाम दिया.

Exit mobile version